Home त्यौहार World Youth Skills Day 2022 | जानिए कब और क्यों विश्व...

World Youth Skills Day 2022 | जानिए कब और क्यों विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है?

नमस्कार दोस्तों, युवा किसी भी देश के विकास के लिए रीड की हड्डी माने जाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि युवा पूरी तरह से प्रशिक्षित हो। इसी को लेकर युवा के कौशल के विकास के लिए विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है । यह प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई मनाया जाता है इसे बनाने का उद्देश्य युवाओं को रोजगार और एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़े कौशल विकसित करना होता है। आज की वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे (World Youth Skills Day) की पूरी जानकारी दें और इसके साथ आपको इस लेख में वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे से जुड़े शायरी, कोट्स, कैप्शन, स्टेटस आदि भी दिए जा रहे है, जिन्हे आप शेयर करके अपने दोस्तों और साथियो को दिवस की सुभकामनाए दे सकते है।

When and Why World Youth Skills Day is Celebrated Details in Hindi | World Youth Skills Day Quotes Status Caption | जानिए कब और क्यों विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है?

World Youth Skills Day 2022 | कब मनाया जाता है विश्व युवा कौशल दिवस और इसका इतिहास

किसी भी समाज के विकास के लिए युवा अति आवश्यक माने जाते हैं इतना ही नहीं इसके लिए युवा को पर्याप्त कौशल और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है । पिछड़े हुए और विकासशील देशों में युवा बेरोजगारी को लेकर हमेशा ही एक चिंता का विषय बना रहा है इस बेरोजगारी की वजह से युवा अपने कौशल से कम समता वाले काम करते हैं। उसको लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2014 में  15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की जिसका उद्देश्य है युवाओं के कौशल विकास करना और उनमें एंटरप्रेन्योरशिप  कौशल की क्षमता विकसित करना है। जिसके बाद से हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है। इस दिन युवाओं के कौशल विकास के निवेश में वृद्वि के लिए जागरूकता बढ़ाया जाता है।

विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) का उद्देश्य

वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे (World Youth Skills Day) बनाने का उद्देश्य युवाओं के तकनीकी और वयवसायिक कौशल में वृद्धि करना होता है। यह दिन दुनिया भर में  युवाओं को रोजगार और  एंटरप्रेन्योर बनाने के लिए आवश्यक कौशल के प्रति जागरूकता बढ़ाना होता है।

विश्व युवा कौशल दिवस शायरी, कोट्स, कैप्शन, स्टेटस आदि इन हिंदी

कौशल विकास, सुगठित विकास ।

कुशल बनें देश अपना, यही है हम सब का सपना ।

आओ सब मिलकर करें ये प्रण, कुशल हो देश का युवा और जन-जन ।

कुशल बनों, योग्य बनों ।

दुनिए की सबसे बड़ी शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है.

कौशल से होता है बुद्धि का विकास, जिसका महत्त्व है उद्योग जगत में ख़ास ।

यदि युवा को है रोज़गार पाना, तो होगा उसे कौशल बढ़ाना ।

युवावस्था एक अद्भुत चीज है . इसे बच्चों पर बर्वाद करना कितना बड़ा अपराध है .

अपनेकौशल का विकास कीजिये, अपने भविष्य को सवाँरिए ।

कुशलबने युवा अपना, यही है देश का सपना ।

प्रधानमंत्रीकौशल विकास योजना का लाभ उठायें, युवा जीवन को उन्नत बनायें ।

युवावस्था में डाली गयी अच्छी आदतें सारा अंतर ला देती हैं .

कौशल विकास, देश का विकास ।

साल 2015 विश्व युवा कौशल दिवस पहली बार मनाया गया। इस दिवस को मनाने जाने के पहले सबसे पहले श्रीलंका की तरफ से 11 नवंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में की गई थी। जिसके बाद से 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। यदि आप भी एक युवा हैं और अपने अन्य साथियों को इस दिवस की बधाई देना चाहते हैं तो आपको नीचे विश्व युवा कौशल दिवस  शायरी, कोट्स, कैप्शन, स्टेटस आदि दिए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here