नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि हर साल विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस (World Book and Copyright Day) क्यों मनाया जाता है। इसके साथ में आज आपको बताने वाले हैं कि साल 2022 में 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस मनाया जाएगा।
इसे भी पढ़े – Top 10 Best Business Books In Hindi | बेस्ट बिजनेस बुक्स इन हिंदी 2022 जिन्हे पढ़ने के बाद मिलेगा मोटिवेशन !
World Book and Copyright Day 2022
यूनेस्को हर साल 23 अप्रैल को काफी सारे प्रोग्राम आयोजित करता है और विश्व पुस्तक दिवस की थीम तैयार करता है जिसकी मदद से यूनेस्को लोगों के बीच किताबें पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना चाहता है। इसकी वजह से पूरी दुनिया में विश्व पुस्तक दिवस के साथ-साथ कॉपीराइट दिवस भी मनाया जाता है।
1995 में पहली बार विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस मनाने की तारीख यूनेस्को द्वारा तय की गई थी। यूनेस्को की तरफ से 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस मनाने का फैसला लिया गया था क्योंकि इसी दिन काफी सारे मशहूर लेखकों की जन्म वर्षगांठ और मृत्यु वर्षगांठ होती हैं। स्पेन की परंपरा की वजह से 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस बनाने का विचार दिमाग में आया था।
विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, जानें इतिहास
23 अप्रैल को रोज डे भी मनाया जाता है लेकिन प्रमुख लेखक की याद में रोज की जगह किताबें देकर सम्मान दिया जाता है। दुनिया के अलग-अलग देशों में इस दिन को अलग अलग तरीके से मनाया जाता है। कहीं पर मुफ्त में किताबें बांटी जाती है और कहीं जगह पर प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं।
इसे भी पढ़े – हम अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस (International Children’s Book Day) क्यों मनाते हैं? जाने हिस्ट्री, थीम, इत्यादि !
स्पेन में 2 दिनों तक रीडिंग मैराथन आयोजित किया जाता है। स्कूल और कॉलेज में लेखक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस मनाया जाता है। आज आपको सबसे पहले विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस के बारे में जानकारी दी गई है।
When and Why World Book and Copyright Day is Celebrated in Hindi
लेकिन इसके साथ साथ आप सभी के लिए विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार और ग्रीटिंग्स लेकर आए हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। इसके साथ में समय आ गया है कि आप सभी को विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस 2022 के थीम के बारे में बताया जाए।
2022 की थीम यही रखी गई है कि एक इंसान इतना ज्यादा पड़े की कभी भी जीवन में अपने आप को अकेला ना समझे। आशा करते हैं कि आप सभी को विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। आपको हमारी जानकारी कैसी लगी है आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
इसे भी पढ़े – गीता जयंती कब और क्यों मनाई जाती है ? | Why Geeta Jayanti is Celebrated on 14th December in Hindi?