नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है हिंदी वेबसाइट पर और आज हम एक नए पर्व के बारे में बात करने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं Saṃvatsarī त्यौहार के बारे में लेकिन सवाल ये है कि क्या आप भी इस पर्व की विशेषता जानना चाहते हैं। अगर ऐसा है तो हमारे साथ में जुड़े रहिये। हर पर्व की तरह संवत्सरी भी साल में एक बार आता है। इस साल यह पर्व 10 सितंबर को है यानी कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मनाए जाने वाला यह एक पारंपरिक त्यौहार है। आपको ये भी बताया जाएगा कि आने वाले सालों में ये पर्व कौन से दिन आने वाला है। तो चलिए सबसे पहले यही बता देते हैं कि Saṃvatsarī आने वाले सालों में कौन से दिन आने वाला है।
- 2023 Sep 18
- 2022 Aug 31
- 2021 Sep 10
संवत्सरी कब और क्यों मानते है ?
अब आपको बताने वाले हैं कि हर साल Saṃvatsarī त्यौहार क्यो मनाया जाता है। इसकी विशेषता क्या है जल्दी से जान लेते हैं। यह गुजरात में मनाए जाने वाला एक धार्मिक पब्लिक हॉलीडे के रूप में मनाया जाता है। गुजरात के साथ साथ जैन धर्म में भी इसकी काफी ज्यादा मान्यता है। गणेश चतुर्थी के दिन ही Saṃvatsarī त्यौहार को भी मान्यता दी जाती है। मिड अगस्त और सितंबर के बीच मे आने वाला यह एक मुख्य त्यौहार है। जैनियो के बीच मे मनाने वाला यह एक पवित्र त्यौहार है।
When and Why is Samvatsari Celebrated in Hindi?
Parva Paryushana के आखरी दिन पर यह त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन ऐसा बोला जाता हैं कि जैन समाज जीवो के साथ किये दुष्कर्म के लिए माफी मांगते हैं। इस पवित्र पर्व को Kshama Yachna Divas नाम से भी जाना जाता है। इस दिन गरीबो में भिक्षा बाटी जाती है और परेड निकाली जाती है। तो जैसा कि हमने आपको बताया है कि मुख्य रूप से जैन समाज का त्यौहार होता है।
हम जानते हैं कि Saṃvatsarī हम सभी के लिए एक नया त्यौहार है लेकिन हर त्यौहार के बारे में जानकारी पता होना काफी ज्यादा जरूरी होता है। अगर आपके पास इस त्यौहार से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा हमारी जानकारी आपको अच्छी लगती है तो आप इसे लाइक और शेयर कर सकते है। शेयर करने के लिए सभी विकल्प दिए गए हैं। आपके परिवार के सभी सदस्यों को
Saṃvatsarī पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।