हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं विश्व शाकाहारी दिवस 2023 (Vishv Shakahari Divas) के बारे में, विश्व भर में विश्व शाकाहारी दिवस हर साल 1 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य शाकाहारी होने के फायदे लोगों को बताना है, साथी साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को शाकाहारी होने के लिए प्रेरित करना है। अगर आप एक मांसाहारी व्यक्ति है तो आप जब जब कोई मांसाहारी चीज खाते हैं, तो आप एक किसी जीव की हत्या करते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर एक शाकाहारी व्यक्ति कभी किसी जीव की हत्या नहीं करता, और इस दुनिया में सभी को जीने का हक है। हम केवल अपने स्वाद के लिए जीव हत्या नहीं कर सकते। अगर आप अपने स्वार्थ के लिए किसी जीव को कष्ट पहुंचाते हैं तो वही कष्ट आपको वापस मिलने वाला है। क्योंकि इस धरती पर सभी को अपने कर्म का फल अवश्य मिलता है।
Apple iPhone 12 Series Review in Hindi: सीरीज ऑक्टूबर में इस दिन होगी लॉन्च !
Vegetarian Vs Non Vegetarian
काफी लोगों की अवधारणा यह है कि मांसाहारी भोजन करने से शरीर को अतिरिक्त शक्ति प्राप्त होती है, और यह अवधारणा सबसे अधिक जिम (GYM) करने वाले व्यक्तियों में पाई जाती हैं, वह प्रोटीन और के लिए चिकन और इत्यादि मास का सेवन काफी अधिक करते हैं। लेकिन यह सरासर सच नहीं है अगर ऐसा होता तो हाथी कभी इतना शक्तिशाली नहीं होता।एक हाथी शाकाहारी होता है लेकिन इसके बावजूद है बहुत शक्तिशाली और बलवान होता है।
अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दें कि मांसाहारी भोजन खाने से कई प्रकार की बीमारियां होती है। सही जानकारी और जागरूकता ना होने के कारण लोग शाकाहारी भोजन को ज्यादा अधिक महत्वता नहि देते।
शाकाहारी भोजन खाने से आपका शरीर स्वस्थ्य और गठीला होता है। शाकाहारी भोजन से इंसान का व्यवहार अच्छा और शांतिपूर्वक रहता है, दिमाग की सभी इंद्रियां अच्छे से काम करती है, शरीर में आलस नहीं आता, अगर आप एक मांसाहारी है और एक शाकाहारी व्यक्ति बनना चाहते हैं, तो आप को सबसे अधिक दूध और दूध से बनी वस्तुओं का सेवन करना चाहिए।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि मांसाहारी और शाकाहारी में से कौन स्वस्थ रहता है ? तो आपको केवल एक काम करना होगा अपनी जान पहचान वालों में से 20 लोग को चुने जो 10 मांसाहारी हो और 10 शाकाहारी। अब आप इन दोनों में खुद ब खुद पर देख सकते हैं कौन अधिक स्वस्थ है। शाकाहारी व्यक्ति पढ़ने में काफी अच्छे होते हैं, और उनका व्यवहार काफी शांतिपूर्वक रहता है। मांसाहारी भोजन खाने में स्वादिष्ट जरूर होता है लेकिन वह आपकी सेहत के लिए कभी भी लाभदायक साबित नहीं होता।
अगर आप भी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद शाकाहारी व्यक्ति बनना चाहते हैं ? तो आप अपने घर बैठ कर इसका बेहद आसान तरीके से प्रयोग कर सकते हैं। शाकाहारी के बनने के बाद आपको खुद महसूस होगा कि आप काफी शांत और तंदुरुस्त जीवन जीने लगे हैं, अपने जीवन में आहार में परिवर्तन करने के बाद कई बदलाव आपको देखने को मिलते हैं, इसी के साथ साथ आपको हमारी साइट पर शाकाहारी लोगों के लिए मोटिवेशन शायरी कोट्स स्टेटस इत्यादि मिलने वाले हैं, जिन्हें आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।
World Vegetarian Day 2023 Shayari Status Quotes in Hindi
जैसा की आप सभी को मालूम है असली ताकत इंसान के शरीर में नहीं होती बल्कि बल्कि उसके दिमाग में होती है, जिस व्यक्ति का दिमाग तेज़ और तंदुरुस्त होता है वही व्यक्ति स्वस्थ माना जाता है। अगर आप अपने दिमाग को तेज और तंदुरुस्त बनाना चाहते हैं इसके लिए आपको शाकाहारी बनना आवश्यक है। साकारी भोजन आपके दिमाग को तंदुरुस्त के साथ-साथ स्थिर भी बनता है। शाकाहारी भोजन के साथ-साथ आप योगा और एक्सरसाइज भी कर सकते हैं।
जिसका शाकाहारी आहार होगा,
उसका ही उत्तम व्यवहार होगा.कोशिश करें आपकी वजह से कोई जीव न मरने पायें,
विश्व शाकाहारी दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनायें.माँसाहारी भोजन बुद्धि-विवेक का नाश करता है,
शाकाहारी भोजन रोम-रोम में विश्वास भरता है.
विश्व शाकाहारी दिवस शायरी स्टेटस कोट्स 2020
शाकाहारी भोजन को अपनाओ,
सारी बीमारियों को दूर भगाओ.जानवरों की हत्या में भागीदारी न करें,
पूरा जीवन आप शाकाहारी रहे.आपके अंदर क्या है,
दया है. तो शाकाहारी बने.
Vishv Shakahari Divas Shayari & Wishes in Hindi
शायद मांस खाने वालों को यह मालूम नही कि
एक मुर्गे या बकरी के जाने की कीमत उतनी ही होती है,
जितनी एक इंसान के जान की कीमत होती है.अगर आप शाकाहारी बनना चाहते है,
तो शाकाहारी होने के लाभ के बारें में सोचना शुरू कर दीजिये.देखते है, इंसान होने का प्रमाण कौन दे पाता है,
याद रखना सिर्फ जानवर ही जानवर को मारकर खाता है।
हम आसा करते है की आपको हमारे द्वारा लिखा गया “World Vegetarian Day (विश्व शाकाहारी दिवस) Shayari Status Quotes in Hindi” लेख पसंद आया है तो आप इसे आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।इसके अलावा आपको हमारी साइट पर आने वाले सभी त्योहारों की शायरी कोट्स स्टेटस हिंदी में मिलने वाले है।