Home त्यौहार सीता नवमी अनमोल विचार कोट्स शायरी स्टेटस | Sita Navami Quotes Shayari...

सीता नवमी अनमोल विचार कोट्स शायरी स्टेटस | Sita Navami Quotes Shayari Status Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 2022 में सीता नवमी 10 मई को मनाई जाएगी। सीता नवमी क्यो मनाई जाती है यदि आप जानना चाहते हैं तो पिछले आर्टिकल का लिंक यहाँ पर दिया गया है। खैर इस बार 2022 सीता नवमी को यादगार बनाने के लिए आप सभी के लिए पहली बार Sita Navmi quotes in Hindi, Happy Sita Navami Wishes Quotes Images, और सीता नवमी शायरी स्टेटस और सुविचार लेकर आये हैं।

इसे भी पढ़े – सीता माता शायरी स्टेटस | Sita Mata Shayari Status Quotes Messages Images in Hindi

Best Collection of Sita Navami (Sita Mata) Quotes Shayari Status Caption in Hindi for Whatsapp DP FB Story Insta Reels Twitter | सीता नवमी अनमोल विचार कोट्स शायरी स्टेटस |

सीता नवमी कब है ?

हर त्योहार की तरह सीता नवमी भारत में एक प्रमुख त्योहार में गिना जाता है। इस बार हम सीता नवमी को एक अलग भाषा में समझाना चाहते हैं। जैसा कि आपको मालूम है कि 8 मई को mothers डे मनाया गया था और फिर ठीक एक दिन छोड़कर सीता नवमी त्योहार मनाया जाएगा। हमारे भारत में हर एक माँ सीता माँ समान होती है जोकि अपने पवित्र आत्मा को साबित करने के लिए हर दिन अग्नि परीक्षा देती रहती है। इस कथिक हालत में मात्र बच्चों को ही अपनी माता पर सबसे पहले दया आती है।

इसे भी पढ़े – Sita Navami Janki Jayanti कब है सीता नवमी? जानें तिथि, पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व हिंदी में !

Sita Navami Quotes Shayari Status Caption in Hindi

खैर आज के युग की बात बहुत हो गयी और अब हम एक छोटी सी झलक आपको दिखाना चाहते हैं कि है कि हर साल सीता नवमी आखिरकार क्यो मनाई जाती है। ऐसामाना जाता है कि इस दिन सीता माता धरती पर प्रकट हुई थी इसीलिए इस दिन को सीता नवमी या फिर जानकी नवमी के नाम से भी जाना जाता है। जनक की पुत्री होने के कारण सीता जी की जानकी के नाम से भी जाना जाता है। सीता नवमी पर देश के अलग अलग राज्यों में माँ सीता और श्री राम की पूजा की जाती है।

आरति श्रीजनक-दुलारी की। सीताजी रघुबर-प्यारी की।।
जगत-जननि जगकी विस्तारिणि, नित्य सत्य साकेत विहारिणि।
परम दयामयि दीनोद्धारिणि, मैया भक्तन-हितकारी की।
आरति श्रीजनक-दुलारी की। Happy Sita Navami.

नारी का मान स्थापित किया सीता ने।
कहलाए मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम।
नाक कटाई शूपर्णखा ने जो।
पर प्रबल रहा रावण का अभिमान।
जितने दुख सहे सीता ने भले उतने दुख कौन सहता है।
जितना त्याग किया श्री राम ने भला उतना त्याग कौन करता है। Happy Sita Navami.

उसके इश्क़ में सीता होना था मुझे
और मैं मीरा दिवानी हो गई….
चलते चलते पता ही ना चला मुझे
कब मैं उससे अलग कहानी हो गई।। Happy Sita Navami.

जानती हूँ राम बनना आसान नहीं किन्तु,
सीता सा कठोर होना भी कहां तक सम्भव हो पायेगा?
जो युग युग से जली है अग्निपरीक्षा में
उसे निर्बल समझना उसका अपमान ही कहलाएगा happy Sita Navami.

लोगो का हर कहा मानोगे ।
लोगो की बात विचारोंगे ।
मर्यादा पुरुषोत्तम बनने की खातिर,
खुद का घर उजाड़ोगे ।
फिर किसी अपने को तुम,
पवित्र सीता की तरहा त्यागोगे ।
अगर;
लोगो का हर कहा मानोगे। Happy Sita Navami.

सुबह में रामायण शाम में गीता बन जाना ,
मुझे राम बनाकर खुद सीता बन जाना ।।

सीता नवमी अनमोल विचार कोट्स शायरी स्टेटस हिंदी में

सीता नवमी के दिन आप सभी को माँ का दिव्य आशीर्वाद मिले।
हैप्पी सीता नवमी 2022!

पवित्रता, त्याग, समर्पण, साहस और धैर्य का पर्व सीता जयंती की शुभकामनाएं।

शाश्वत शक्ति का आधार माँ जानकी जयंती की शुभकामनाएं।

पूरा भारतवर्ष मना रहा है सीता नवमी का त्योहार,
आप सब को मिले माता का आशीर्वाद और प्यार
धन-धान्य और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार,
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार।
हैप्पी सीता नवमी !

ॐ सीतायाः पतये नमः
ॐ श्रीसीता-रामाय नमः ..
आप सबको माँ अपार खुशियाँ दें।
हैप्पी सीता नवमी !

प्रभु श्री राम की प्यारी सीता माँ,
सबकी झोली भरती हैं माँ
उनकी मनोहर छटा है ऐसी,
जिसके आगे शर्माता है चाँद।
सीता नवमी की शुभकामनाएं !

नारी की प्रेरणा है माँ सीता,
नारी की शक्ति है माँ सीता,
नारी की भक्ति है माँ सीता,
हर घर हर नारी में है माँ सीता।

माँ सीता ने नारी को दिलवाया सम्मान,
खुद सहा कष्ट, श्री राम के मान सम्मान पर
ना आने दी कोई भी आँच,
ऐसी माता को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम
हैप्पी सीता नवमी !

आपको बता दें कि इस साल सीता नवमी 10 मई यानी कि मंगलवार को है और मंगलवार को हनुमान जी का दिन और हिन्दू धर्म मे मंगलवार को शुभ माना जाता है। मंगलवार को पूजा अर्चना करने से हर एक चीज मंगल होती है। शायद इसलिए आज हम आपके लिए पवित्र जानकारी लेकर आये हैं। सीता नवमी के दिन आप चाहे किसी बजी राशि के है माता सीता की आराधना और माँ सीता का व्रत रखने पर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने वाली है। आशा करते हैं कि आपको जानकारी काफी अच्छी लगी होगी। आप सभी को सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं और वादे के मुताबिक आप Sita Navmi quotes in Hindi, Happy Sita Navami Wishes Quotes Images शेयर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes | जय श्री राम Images, Wallpapers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here