हैलो दोस्तों क्या आप जानते हैं कि कल सड़क सुरक्षा दिवस है। यह एक बहुत ही विशेष तथ्य है जिसे हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि हम इस दिन को क्यों मनाते हैं और इस दिन का क्या महत्व है। इस दिन को विशेष बनाने के लिए या हम कह सकते हैं कि इस सप्ताह को विशेष बनाने के लिए आज हमारे पास आपके लिए सड़क सुरक्षा दिवस से संबंधित quotes, शायरी और स्टेटस हैं। तो दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए चलिए शुरू करते हैं अपना आज का आर्टिकल।
Online Traffic Challan ki Payment Kaise Kare: जानिए! ट्रैफिक चालान की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि यह दिन या सप्ताह कल से शुरू हो रहा है और यह 17 जनवरी तक चलेगा। हम आपको बताना चाहते हैं कि सड़क सुरक्षा के उचित नियमों और नियमों के बारे में लोगों को बताने के लिए हर साल हम इस सप्ताह को मनाते हैं। हम में से ऐसे बहुत से लोग हैं जो सड़क के उचित नियमों को नहीं जानते हैं। वे साइन बोर्ड का अर्थ नहीं जानते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय हर साल इस सप्ताह का आयोजन करते हैं ताकि लोगों को सड़क नियमों के बारे में जागरूक किया जा सके।
इस सप्ताह में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जो लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों और विनियमों के बारे में जागरूक करने में मदद करते है । इसके अलावा इस सप्ताह में पॉकेट गाइड और लीफलेट भी लोगों को सड़कों के नियमों और विनियमों के बारे में जागरूक करने के लिए बाटते हैं। अगर आप इस सप्ताह के बारे में पहले से जानते हैं तो हमें कमेंट करें। यदि आप पहली बार इस सप्ताह के बारे में सुन रहे हैं तो इसे अधिक से अधिक लाइक और शेयर करें।
Traffic Police Challan se Bachne ke Tarike: इन आसान तरीकों को अपनाने के बाद नहीं कटेगा आपका चालान
Road Safety Week Quotes in Hindi
दुर्घटना से सदा देर भली
सड़क पर न करे कभी नियमो का उल्लघन
और पूरे मन से करे यातायात के नियमो का पालन
सड़को पर नियमो को भूल करे खुद का नुकसान
जो छीन ले आपकी खुशिया और मुस्कान
यदि सड़को पर सुरक्षित जीवन पाना है
तो यातायात नियमो का खुलकर निभाना है
जो लोग करे सड़क के सुरक्षा नियमो का सम्मान
फिर न होगी दुर्घटना और न ही होने कभी परेशान
Road Safety Week Status in Hindi
वाहन धीमा चलाये, जीवन को सुरक्षित बनाये
सड़को पर सावधानी हटी, फिर निश्चित ही दुर्घटना घटी
लापरवाही से कभी वाहन न चलाये
सड़क सुरक्षा से अपने और अपने परिवार का जीवन बचाए
मत करिये वाहन चलाते समय मस्ती
क्युकी यह जीवन है नही इतनी सस्ती
Road Safety Week Shayari in Hindi
घर सुरक्षित जाना है तो यातायात नियम को अपनाना है
सज्जन व्यक्ति वही कहलाये, जो सड़को में सुरक्षा के सभी सेफ्टी को अपनाये
यदि रखते है सड़क सुरक्षा का ज्ञान, यही ज्ञान दिलाएगा आपको जीवन दान
वाहन हमेसा धीमी रफ्तार से ही चलाये, अपना और लोगो के कीमती जीवन को बचाए
जन जन का ये नारा है, सड़क सुरक्षा नियम को अपनाना है
Road Safety Week Slogans in Hindi
दुर्घटना पर लग जायेगा ताला, जब आप पहनेगे सुरक्षा की माला
नजर हटी, दुर्घटना घटी
सतर्क रहे, सुरक्षित रहे
अगर सड़क में सुरक्षित रहना है, तो हेलमेट भी पहनना है।
सड़क सुरक्षा दिवस (Sadak Suraksha Divas) शायरी
सड़क सुरक्षा नियम को अपनाओ, अपने साथ सभी का जीवन सुरक्षित बनाओ
जब तक नही होंगा यातायात नियमो में सख्ती, तबतक नही मिल सकता इन दुर्घटना से मुक्ति
सड़क सुरक्षा दिवस (Sadak Suraksha Divas) कोट्स
सावधानी अपनाना है, सड़क दुर्घटना को दूर भगाना है
जो हेलमेट लगाते है वही तो अपना जीवन सुरक्षित बनाते है
सड़क सुरक्षा आपके जीवन को सुरक्षित बनाये, जो इसे मन से अपनाये
जो रखते है वाहन रफ्तार का ध्यान, उनके जीवन की नही रूकती है कभी रफ़्तार
वाहन कभी भी तेज न चलाये अपनी मंजिल को जीवन का आखिरी मंजिल न बनाये
सड़क सुरक्षा दिवस (Sadak Suraksha Divas) स्टेटस
मोबाइल पर तभी बात करना, जब वाहन रोककर साइड करना
जो करे हेलमेट का उपयोग, वही करे यातायात नियम में सहयोग
वाहन धीमा चलाना है जीवन को सुरक्षित बनाना है
जीवन है अनमोल, तो क्यों करे यातायात नियमो से खेल
वाहन धीमे चलाना है यह बात पूरी दुनिया को बताना है।
Motorcycle Safety Tips for New Riders बाइक चलाते समय याद रखें ये बातें, हमेशा रहेंगे सेफ
Conclusion
आज हमने बताया कि इस वर्ष सड़क सुरक्षा दिवस किस दिन आ रहा है। हमने आपको यह भी बताया है कि हम हर साल सड़क सुरक्षा दिवस क्यों मनाते हैं। हमने आपको यह भी बताया है कि सड़क सुरक्षा दिवस का क्या महत्व है। एक बार फिर आप सभी को सड़क सुरक्षा दिवस की शुभकामनाएँ।
Driving Safety Tips – गाड़ी चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए