Home त्यौहार दर्द भरी दीवाली शायरी 2023 | Sad Diwali Sms in Hindi, Sad...

दर्द भरी दीवाली शायरी 2023 | Sad Diwali Sms in Hindi, Sad Love Deepavali Shayari Quotes, Dard Status

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर। आपको बता दें वैसे तो दीवाली खुशियों का त्यौहार है। बुराई पर जीत का त्यौहार है और रोशनी का त्यौहार है, लेकिन आज हम आपके लिए सैड दीवाली कोट्स, शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं। आज हम आपके लिए दिल को छू जाने वाले उदासी वाले कोट्स, शायरी और स्टेटस लेकर आये है जोकि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। आपको बता दें यह कलेक्शन उन लोगो के लिए है जोकि दीवाली के समय मे भी अपने घर में अकेले बैठे हुए हैं। आज आपको यहाँ पर आपको सैड दीवाली के ऊपर काफी सारे कोट्स, शायरी और स्टेटस देखने को मिल सकते हैं जिसे आप अपनों में शेयर करके ये साबित कर सकते हैं की आप उन्हें कितना प्यार करते हैं।

Happy Diwali DP for Whatsapp | व्हाट्सएप डीपी के लिए दीपावली की शुभकामनाएं

Heart Touching Very Sad Diwali Sms in Hindi, Diwali Sad Shayari Love Quotes with Images, Dard Bhare Sad Diwali Love Sms Message Deepavali status, सुनी सुनी दिवाली अपने प्रेमी के इंतजार में दिवाली दर्द कविता
दर्द भरी दीवाली शायरी 2023

आज आपको यहाँ पर सैड दीवाली का काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल सकता है जैसे कि Miss You Diwali Sms in Hindi और Dard Bhari Diwali Shayari for Her & Him का एक बड़ा कलेक्शन देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि यह जमाना 2023 का है और यह दीवाली भी 2023 की। आज आपको यहाँ पर Sad Diwali Sms in Hindi 2023 का एक बडा कलेक्शन देखने को मिल सकता है।

दिवाली/दीपावली लव शायरी स्टेटस | Happy Diwali Love Shayari Image in Hindi

Sad Diwali Sms in Hindi 2023

आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,
जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं

दिवाली तुम भी मनाते हो,
दिवाली हम भी मनाते हैं,
बस फ़र्क़ सिर्फ इतना हैं की,
हम तो दिए जलाते हैं,
और तुम दिल जलाते हो

Very Sad Diwali Love Sms for Her or Him

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना

रौशनी भी होगी, होंगे चिराग भी,
आवाज़ भी होगी, होंगे साज़ भी
पर ना होगी उसकी परछाई, ना उसकी आहट
बहुत सूनी होगी ये दिवाली
बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहट

I Miss You

Heart Touching Sad Diwali Shayari for Him

Bin sanam kaise hum diwali manaye
Tanhai me khushi k deep kaise jalaye
Diyo ki roshani se jalata hai mera dil
Kehdo in diyo se ye diwali na manaye

झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती हैं
उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती हैं…… |

Yeh Raat hai roshan aur chirag jhilmila rahe hain
Khush hai wo to khushiya hum bhi mana rahe hain
Bhulakar mohabbat apani apani ek duje ke liye
Diwali wo b mana rahe hai diwali hum b mana rahe hai

Diwali Sad Message for Broken Heart

रात दिवाली की है मगर किस्मत में अँधेरा हैं,
ना चाहते थे गम के बादल, ना आया सवेरा हैं,
जुदा हमारा होना यूँ लिखा लकीरो में था मगर
इस में कसूर-ए-सनम ना तेरा ना मेरा हैं…

अनोखे रंगो में लिप्त आज दिवाली की ये रात निराली हैं
गली गली है रौशनी, और हर तरफ बस खुशहाली हैं

है खूब हासिल यूँ तो रोनके मेरी नजरो को भी
पर तू नहीं सामने तो जैसे आंखें भी खाली खाली हैं

काश की इंतजार के इन नरम लम्हों में आ जाये तू
की तेरे बगैर लगती बड़ी ही सुनी सुनी सी ये दिवाली हैं

आपको बता दें कि आज हमारे में से काफी सारे लोग दीवाली के त्यौहार में अकेले घर ने बैठे हुए हैं। आपको बता दें कि दीवाली के दिन हर किसी को हैप्पी रहने का हक है। अगर आप भी अपनी सैड दीवाली को हैप्पी बनाना चाहते हैं तो आप साइट में दिए हुए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। आपको बता दें कि दीवाली छोटी हो या बड़ी हमे हर दीवाली में हैप्पी रहना चाहिए। जाते समय हम यह कहना चाहते हैं कि अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो लाइक, शेयर और कमेंट करे। जय हिंद।

Diwali ke Patake Pr Shayari Quotes Status: पटाखे से जुड़े कोट्स, शायरी, स्टेटस और फनी जोक्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here