रोज डे विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, कोट्स, इमेज: रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है, 7 फरवरी को दुनिया भर में मनाया जाता है| रोज डे पर लोग अपने प्रिय रोज प्यार का इजहार करते हैं। मनुष्य एक समाज में रहता है जहाँ उसके साथ रहने वाले लोगों के साथ अनेक प्रकार के रिश्तों में बंधे होते है| रोज डे एक ऐसा दिन है जब हम अपनी प्रेमिका\प्रेमी, पति\पत्नी, भाई\बहन, दोस्त को गुलाब का फूल देकर रिश्तों को और बेहतर बनाते है| गुलाब के फूल अनेक रंगो के पाए जाते है और हर रंग के गुलाब के फूल का अलग महत्व होता है.
रोज डे विशेस (Rose Day Wishes)
रेड रोज एक पुरुष का दूसरी एक महिला के प्रति प्रेम को दर्शाता है| वही पीले रंग का रोज दोस्ती को प्रदर्शित करता है| पिंक कलर कर रोज दया और सज्जनता को बयां करता है| वैलेंटाइन डे के इस दिन को सेलिब्रेट करने का एक अपना अलग ही मज़ा है| तो चलिए इसे खास बनाते है|
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह.. कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं |
हर फूल आपको नए अरमान दे, हर सुबह आपको एक सलाम दे, हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से, अगर आपका एक आंसू भी निकले, तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे हैप्पी रोज डे
फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको, दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये, जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये, हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए, और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये
रोज डे मैसेज, SMS (Rose Day Messages & SMS)
कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कराहट बनाए रखना!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।दिल करता है जिंदगी तुजे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दूं!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।हर पल नजरें उनको देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल खुशबू उनकी आए तो सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने ही उनके आएं तो रातों का क्या कसूर!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।चले गए हैं कुछ पल के लिए,
मगर करीब हैं हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
हैप्पी वैलेंटाइन डे मैसेज, विशेस, SMS, कोट्स, इमेज
रोज डे कोट्स (Rose Day Quotes)
एक रोस उनके लिए
जो मिलते नही रोज़-रोज़,
मगर याद आते है हर रोज़ |अगर कुछ बनना है
तो गुलाब के फूल बनो,
क्यों की ये फूल उसके हाथ मैं भी
खुशबू छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेक देता है |
हैप्पी रोज डे २०१७.मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये |प्यार के समंदर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है |
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हस्सी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
देल देता है येही दुआ बार बार आपको..दोस्ती का रिश्ता अनोखा है, ना गुलाब सा है न काँटों सा,
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है जो गुलाब और कांटे,
दोनों को एक साथ जोड़े रखता हे, आखरी दम तक… Happy Rose Day..!
रोज डे स्टेटस (Rose Day Status)
काश किसी उदास मौसम में मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना,
और हस्ती हुई कह दे, बूझ लो तो हम तुम्हारे ने बूझा तो तुम हमारे.. Happy Rose day 2023प मिलते नही Roz Roz,
आपकी याद आती है हर Roz,
हमने भेजा है Red Roz,
जो आपको…
हमारी याद दिलायेगा हर Roz…
हेप्पी रोज़ डे..!टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता है..
रोज डे इमेज (Rose Day Images)
भारत में क्यों मनाया जाता है रोज डे?
एक नए रिश्ते की शुरुआत को रोज देकर करना अच्छा माना जाता है| अगर आप किसी रिश्ते में पहले से ही है और किसी वजह से कोई मनमुटाव है तो रोज डे पर रोज देकर इसे मिटा सकते है| रोज डे एक अच्छा दिन है अपने प्यार को और शानदार रूप देने का| पूरी दुनिया में गुलाब के फूल देकर एक नए रिश्ते का आरम्भ होता है| वही गुलाब देकर पुराने रिश्ते में एक ताजगी आती है| इस साल रोज डे को सेलिब्रेट करना कभी ना भूले| रोज डे पर एक प्यारा सा गुलाब का फूल देकर अपने रिश्ते की शुरुआत करें| पुराने रिश्ते में आई खटास को इस रोज डे पर खत्म करें|