Home त्यौहार राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी 2021 | National Youth Day Shayari in Hindi

राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी 2021 | National Youth Day Shayari in Hindi

राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी 2021 | National Youth Day Shayari in Hindi (Rashtriya Yuva Diwas): भारत में हर साल स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहे है और इसलिए हर साल उनकी याद में उनके जन्मदिवस को नेशनल युथ डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। भारत सरकार ने साल 1984 में स्वामी जी के जन्मदिन को राष्ट्रिय युवा दिवस के रूप में मनाएं जाने का ऐलान किया। इस दिवस को मनाएं जाने का मुख्य उद्देश्य था की भारत के महानतम समाज सुधारक, विचारक और दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और विचारों को देशभर के युवाओं तक पहुंचना और उन्हें जीवन में कुछ कर गुजरने के लिए प्रोत्साहित करना है। युवा दिवस पर हम शायरी की कलेक्शन लेकर आए है। नेशनल यूथ डे शायरी इन हिंदी को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ इस दिन शेयर कर उन्हें इस दिन की बधाई दें सकते है।

राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी 2020 | National Youth Day Shayari in Hindi
राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी 2021 | National Youth Day Shayari in Hindi

Rashtriya Yuva Diwas Shayari

युवा पीढ़ी को प्रेरित करने और समाज में सुधार करने के लिए स्वामी विवेकानंद जी ने पाना पूरा जीवन निर्वाह कर दिया। आज भी स्वामी विवेकानंद जी के विचार और उनके द्वारा कही गई बातें युवाओं को प्रोत्साहित करती रहती है। इस दिन दिवस को सेलिब्रेट कर हर एक इंसान को भारत के महान व्यक्ति स्वामी विवेकानंद जी के बारे में जानकारी देना और उनके आदर्शों पर चलकर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करना है।

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
– जिगर मुरादाबादी

हयात ले के चलो कायनात ले के चलो
चलो तो सारे ज़माने को साथ ले के चलो
– मख़दूम मुहिउद्दीन

कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबीअत से उछालो यारो
– दुष्यंत कुमार

बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो
ऐसा कुछ कर के चलो याँ कि बहुत याद रहो
– मीर तक़ी मीर

तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तिरे सामने आसमाँ और भी हैं
– अल्लामा इक़बाल

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं
– जिगर मुरादाबादी

National Youth Day Shayari in Hindi

वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है
– बिस्मिल अज़ीमाबादी

जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
– जमील मज़हरी

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
– नफ़स अम्बालवी

हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
– शकील आज़मी

चमक सूरज की नहीं किरदार की है
खबर ये आसमान के अखबार की है
में चालू तो मेरे संग कारवां चले
बात गुरुर की नहीं एतबार की है |

अपने मंसूबो को नाकाम नहीं करना है
मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है |

ख्वाब टूटे है मगर हौसले जिन्दा है
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिन्दा है |

Youth Day Shayari 

राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 मैसेज, स्टेटस | National Youth Day Quotes, Messages, Status, hd images & Pictures

राष्ट्रीय युवा दिवस निबंध 2021 | National Youth Day Essay in Hindi

राष्ट्रिय युवा दिवस पर देशभा में के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिनमें देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया जाता है और उन्हें उनके लक्ष्य को हासिल करने के जोश भर देने वाले स्वामी जी के विचारों से रूबरू करवाया जाता है। समय के साथ-साथ कई चीजों का अविष्कार हुआ है और कई न्य चीजें विकसित हुई है। जिनमें से एक सोशल मीडिया भी है। आज का युवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। ऐसे में आज हम युवा दिवस पर शायरी लेकर आए है जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिये अपने दोस्तों को भेजे और इस दिन को अच्छे से सेलिब्रेट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here