दोस्तो इस साल नेशनल स्पोर्ट्स डे 29 अगस्त को आ रहा है। आप सभी जानते हैं कि नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day) हर साल क्यों मनाया जाता है। इस बार नेशनल स्पोर्ट्स डे को यादगार बनाने के लिए आज हम आपके लिए नेशनल स्पोर्ट्स डे पर हिंदी कविता लेकर आए हैं। आशा करते हैं कि यह कविता आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। खेल को सम्मान देने के लिए और जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल नेशनल स्पोर्ट्स डे पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। आप सभी को नेशनल स्पोर्ट्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं। आज की जानकारी शुरू करते हैं।
Workout Motivational Quotes in Hindi | वर्कआउट शायरी हिंदी में
राष्ट्रीय खेल दिवस पर कविता – National Sports Day Poem In Hindi
आज के कविता में बताया गया है कि कैसे युवा पीढ़ी खेल को अपने जीवन का साधन बना चुकी। मजाक बनाने वाले को युवा पीढ़ी मु तोड़ जवाव दे रही है। आजकल बेटियों को बहुत कम मौका मिलता हैं खेल में भविष्य बनाने का, लेकिन जिनको मिलता है वह देश के लिए गोल्ड लेकर आती है। यह था पहली कविता का सारांश। अब दूसरी कविता के बारे में बात करने जा रहे हैं। दूसरी कविता में बताया गया है कि बच्चे बूढे सबका खेल देखकर दिन अच्छा हो जाता है। खेल ऐसी एक्टिविटी है जिसे देख दिमाग बढ़ता है और शरीर में ऊर्जा दौड़ने लगती है।
Ae Kabaddi tu jaan hai
Meri tujhi se to pehchan hai
Meri kabaddi tujhe samman na
Mila cricket jitna pehchan na
Mila tu khwabon ki wo rani hai
Apne desh ki kahani hai
Tu sabhyataon ki mail hai
Tu sanskritik wo is khel hai
Ae ish khel ke khiladi khilega
Tera chehra bhi tujhe bhi samman milega
Cricket jitna pehchaan milega
Kabaddi hamari shaan hai
Kabaddi hamari jaan hai
Yeh khel nahi hai bacchon ka isme
Dam nikal jata hai achche achchon ka.
राष्ट्रीय खेल दिवस पर कविता इन हिंदी
खेल में भी करियर बनाने लगे है युवा,
अपने हुनर का दम दिखाने लगे है युवा,
जो उनके खेलने के खिलाफ थे
अब उनको भी अपने खेल से चौकाने लगे है युवा।
मौका नहीं मिलता बेटियों को
इस बात का गम है,
जिन बेटियों को मौका मिला
उन्होंने दिखाया अपना दम है.
कुछ भी कर सकती है बेटियां
उन्होंने ये कर के दिखाया है,
कई गोल्ड मेडल लाकर
पूरी दुनिया को बताया है.
राष्ट्रीय खेल दिवस पर कविता
बच्चे हो या बूढ़े सबको पसंद है खेल-कूद,
खेलों से अच्छा हो जाता हमारा मूड.
ताकत के साथ-साथ बढ़ता है दिमाग,
पूरे शरीर में लगती है तंदरूस्ती की आग.
खेलने से होता है बीमारियों का नाश,
खेल भी एक आहार है अपने लिए ख़ास.
मेहनत और विश्वास से हम भी होंगे बड़े,
पदक जीतकर सबसे आगे होंगे खड़े.
पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है,
दोनों आपस में जुडी हुई एक कड़ी है.
National Sports Day Poem In Hindi
ऐसा भी बोला जाता है कि खेल खेलने से बीमारियों का भी नाश होता है। खेल को जीतना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर विजय प्राप्त होती है। बहुत से लोग सोचते हैं कि खेल से कुछ नही मिलता है। सब कुछ पढ़ाई से ही प्राप्त होता है। ये सोच गलत है क्योंकि पढ़ाई और खेल 2 ऐसी ताकत है जिसका एक साथ इस्तेमाल करने से हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं। आज आपको नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर हिंदी कविता और उसका सारांश देखने को मिल रहा है।
खूब करिश्मा दिखाता है बैट,
हुनरमंद हाथों में जब आता है बैट,
कोहली का साथ हो तो
चौका-छक्का खूब लगता है बैट.
क्रिकेट में सबको बल्लेबाजी भाती है,
पर सबको बल्लेबाजी कहाँ आती है,
रोहित शर्मा थोड़ी देर टिक जाए तो
बैट निश्चित ही शतक बनाती है.
अच्छे बॉल पर भी रन लाता है बैट,
जब अच्छे खिलाड़ी के हाथों में आता है बैट,
जो खिलाड़ी खेल नहीं पाते है
उनको आउट करवाता है बैट.
Poem on National Sports Day in Hindi
दर्शको से ताली खूब बजवाता है बैट,
सबके हृदय में ख़ुशी की लहर दौड़ाता है बैट,
जीत की उम्मीद लगी रहती है
जब धोनी के हाथों में होता है बैट.
अच्छी खिलाड़ी के हाथो में ही भाता है बैट,
अच्छी गेंद पर आउट हो जाता है बैट,
थोड़ा सा सबको मायूस कर जाता है बैट
जो दिखलाये चतुराई उसको जीत दिलाता है बैट.
सिंधु, साक्षी और दीपा ने,
गौरव देश का बढ़ाया है,
अपने उच्च प्रदर्शन से रियो ओलंपिक में,
भारत को सम्मान दिलाया है,
बेटियां कम नहीं है बेटो से,
ये सबको अहसास दिलाया है,
अपने मातपिता, परिवार के संग,
देश का सिर गर्व से ऊँचा उठाया है,
रखती हैं हौसला बेटियां भी,
छूने का बुलंदियां आसमान की,
उनको गर पंख फैलाने दो,
पहचान उन्हें भी बनाने दो,
ऐसा करिश्मा इन बेटियों ने,
करके दिखलाया है,
अपनी मेहनत और लगन से,
ओलिम्पक खेल में नया इतिहास रचाया है।।
आज हम आपके लिए यूजर की डिमांग पर बेस्ट नेशनल स्पोर्ट्स डे कविता (best national sports day poem) लेकर आए हैं। दोनों कविता काफी ज्यादा बेहतरीन है। खेल की क्या अहमियत होती है इसके बारे में आपको बताया गया है। आशा करते हैं कि आपको भी खेल की अहमियत समझ में आ गई होगी। आप सभी को नेशनल स्पोर्ट्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं। इस प्रकार की और जानकारी को पढ़ने के लिए वेबसाइट को बुकमार्क करे।