हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) के बारे में, की यह दिवस क्यों मनाया जाता है, साथ ही साथ आपको इस आर्टिकल में नेशनल साइंस डे शायरी कोट्स स्टेटस इत्यादि मिलने वाले हैं। जिन्हे आप अपनी जरूरत तो नहीं साल सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस शायरी स्टेटस कोट्स – World Radio Day Shayari Status Quotes in Hindi
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day)
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) हर साल 28 फरवरी को मनाया जाता है, इस दिवस को मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है की विज्ञान के प्रति युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके और विज्ञान का महत्व बढ़ा सकें। इस बात से सभी वाकिफ है कि विज्ञान मानव के जीवन को आसान, सुखमय और सुरक्षित बनाता है। जैसे कि हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं, उसी प्रकार विज्ञान के भी कुछ नुकसान है, कई बार विज्ञान लोगों के मन में डर उत्पन्न कर देता है और विज्ञान के चलते पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है।
विज्ञान क्रमबद्ध अध्ययन, अवलोकन, प्रयोग एवं सुव्यवस्थित ज्ञान को कहां जाता है। आज के दौर में सभी महा शक्तियों वाले देश विज्ञान के बल पर काफी तेजी से प्रगति कर रही है, यही कारण है कि हर देश की सरकार अपनी युवा पीढ़ी को विज्ञान के प्रति जागरूक करना चाहती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं की रूचि विज्ञान में बड़े और नए नए अविष्कार सामने आ सके। विज्ञान के क्षेत्र में हर एक व्यक्ति को अपना अपना योगदान देना चाहिए।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस शायरी स्टेटस कोट्स – World Radio Day Shayari Status Quotes in Hindi
भारत सरकार शिक्षा पर काफी पैसा खर्च करती है लेकिन इसके बावजूद भारत टॉप साइंस कॉलेज में अच्छी लैब सुविधा नही है। अगर भारत के विज्ञान की तुलना विदेश के विज्ञान से की जाए तो भारत कुछ हद तक पीछे हैं विदेश में जिन प्रयोगों के रिजल्ट एक घंटे में आ जाते है, वही भारत में उसी प्रयोग में 24 घंटे का समय लग जाता है।
इसके काफी छात्र विज्ञान में काफी महारत हासिल करते हैं, लेकिन देश में उन्हें सही वेतन ना मिलने के कारण वह विदेश में चले जाते हैं। विश्व की सबसे बड़ी स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी नासा (NASA) बहुत बड़ी संख्या में भारतीय वैज्ञानिक मौजूद है, इस बात से आप अनुमान लगा सकते हैं कि भारत के वैज्ञानिक कितने समझदार है। लेकिन देश में सही वेतन ना मिलने के कारण उन्हें मजबूरन तेज छोड़कर जाना पड़ता है, इसलिए सरकार को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए।
हम और आप सभी को मिलकर नेशनल साइंस डे पर सरकार और युवा पीढ़ी को विज्ञान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना चाहिए, जिसके लिए आप National Science Day Shayari Status Quotes Image in Hindi का इस्तेमाल कर सकते हैं।
National Science Day Shayari in Hindi
विज्ञान एक ऐसा हथियार है,
जिसका स्वभाव व्यक्ति के स्वभाव के
साथ बदल जाता है, अगर व्यक्ति अच्छा
होगा तो विज्ञान एक वरदान बन जाएगा.
अगर व्यक्ति बुरा होगा तो विज्ञान एक
अभिशाप बन जाएगा.विज्ञान और रोजमर्रा की जिन्दगी को
अलग नही किया जा सकता है.
National Science Day Quotes in Hindi
प्रकृति के प्रति मन में सम्मान और हृदय में प्यार है,
तो विज्ञान पूरी मानवता के लिए एक सुंदर उपहार है.अगर आप विज्ञान के छात्र है,
तो आपको असम्भव को भी
संभव बनाने का प्रयास करना चाहिए.
आपकी कल्पना की उड़ान इतनी ऊँची
होनी चाहिए कि आसमान का कद भी
छोटा लगने लगे.
National Science Day Status in Hindi
जो देश विज्ञान और अध्यात्म को मानता है,
वो सही दिशा में तरक्की करना जानता है.अगर एक हाथ विज्ञान की तरक्की में लगा हुआ है,
तो दूसरा हाथ प्रकृति की सुरक्षा में लगाना चाहिएहर देश के के लिए ऊर्जा का सबसे
ज्यादा महत्व है, इसलिए युवा वैज्ञानिकों को
ऐसे अविष्कारों के बारें में सोचना चाहिए
जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंचायें बिना
प्राकृतिक संसाधनों से ऊर्जा प्राप्त किया जा सके.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस शायरी
उपयोग करों तो जीवन को खूबसूरत बनाता है,
विज्ञान युवाओ के आखों में नये सपने सजाता है,
विज्ञान हर मुश्किल घड़ी में नई उम्मीद जगाता है,
विज्ञान इंसान की गरीबी और बीमारी को भगाता है.एक वैज्ञानिक को ऐसे आविष्कार नही करने चाहिए,
जो भविष्य में मानव के लिए अभिशाप बन जाएँ.विज्ञान को खुद की और देश की ताकत बनाएं,
आपको राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस स्टेटस
विज्ञान जिस रहस्य को समझ नही पाता है,
इस दुनिया में उसे चमत्कार कहा जाता है.स्कूलों में विज्ञान को रूचिकर और मजेदार बनाया जाएँ,
विज्ञान के अविष्कारों से सबके चेहरे पर मुस्कान लाया जाएँ.विज्ञान सरलता से अपनी
श्रेष्ठता का परिचय देता है.विज्ञान में श्रेय उस व्यक्ति को जाता है जो दुनिया को समझाता है,
न कि उस आदमी को जिसे विचार सबसे पहले आता है.विज्ञान का वह आविष्कार सबसे अच्छा है,
जो प्रकृति को प्रदूषित नही करता है.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कोट्स
विज्ञान सृजन और विनाश दोनों करता है,
बन्दूक रक्षा भी करती है और मारती भी है.विज्ञान तब तक कठिन लगता है,
जब तक उसे पढ़ाया जाता है,
विज्ञान तब आसान लगता है,
जब उसे प्रयोग करके बताया जाता है.विज्ञान के अविष्कार सुख-सुविधा-सुरक्षा देते है,
लेकिन इसके दुष्परिणाम बहुत डरवाने हो सकते है.
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई है जानकारी जरूर पसंद आई होगी, अगर आप किसी प्रकार के विषयों पर शायरी स्टेटस कोर्ट से तैयारी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं। क्योंकि हम रोजाना आपके साथ आने वाले सभी त्योहारों और दिवस की जानकारी सबसे पहले साझा करते हैं। धन्यवाद !
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस शायरी स्टेटस कोट्स – World Radio Day Shayari Status Quotes in Hindi