Home त्यौहार नेशनल हर्बल डे कब और क्यों मनाया जाता है? | National Herbs...

नेशनल हर्बल डे कब और क्यों मनाया जाता है? | National Herbs Day Quotes in Hindi History & Specification ?

नमस्कार दोस्तो आज हम बात कर रहे हैं नेशनल हर्ब डे (National Herbs Day) यानी कि राष्ट्रीय जड़ी बूटी दिवस के बारे में। इस साल नेशनल हर्ब डे 10 मई को मनाया जाएगा। जड़ी बूटी की हमारे जीवन मे बहुत बड़ी अहमियत होती है। आज आपके शरीर मे जो इम्युनिटी का भंडार है वे सिर जड़ी बूटी की वजह से है।

इसे भी पढ़े – Juice Quotes Shayari Status Images in Hindi | जूस कितने प्रकार के होते है, शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

When and why is National Herbal Day celebrated? , National Herbs Day Quotes Shayari Status Caption in Hindi History & Specification | नेशनल हर्बल डे कब और क्यों मनाया जाता है?

नेशनल हर्बल डे कब और क्यों मनाया जाता है?

जड़ी बूटी का इस्तेमाल आज कई युग पहले से किया जा रहा है। एक जमाना था जब जड़ी बूटी वाकई में हमारे शरीर के लिए फायदेमंद साबित होती थी लेकिन आज के मिलावटी युग मे जड़ी बूटी में भी मिलावट देखने को मिलती है। जड़ी बूटी निर्माण असल मे बड़े विद्वानों द्वारा किया गया था। पहले जमाने में अंग्रेजी दवा नही होती थी और सारा इलाज जड़ी बूटी के माध्यम से किया जाता था।

इसे भी पढ़े – गन्ने के जूस पीने के फायदे & Sugarcane Juice is Beneficial for Health in Hindi

National Herbs Day Quotes in Hindi History & Specification ?

लेकिन आज की तारीख में लोगो को नही मालूम है कि आखिरकार जड़ी बूटी का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए। इसके साथ असली और नकली जड़ी बूटी का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल कार्य हो चुका है। शायद इसीलिए जड़ी बूटी की अहमियत एक बार फिर से याद दिलाने के लिए हर साल राष्ट्रीय जड़ी बूटी दिवस मनाया जाता है।

प्रकृति से जो जुड़ा है
उसे ही बड़ी राहत है,
अभी दुनिया ने समझा नहीं
आयुर्वेद में बड़ी ताकत है.

महँगी चिकित्सा का कोई समाधान होना चाहिए,
आयुर्वेद पर रिसर्च का ढेर सारा काम होना चाहिए।

भारत का युवा जब करेगा
आयुर्वेद पर रिसर्च और पढ़ाई,
तभी तो इतिहास बदलेगा और
पूरे विश्व में होगी इसकी बड़ाई।

हर बीमारी का सस्ता इलाज होगा,
एक दिन आयुर्वेद का भी राज होगा।

अंग्रेजी दवाओं में एक्सपायरी का बवाल,
आयुर्वेदिक औषधि चलती है सालों साल.

भूनकर खाओ अमरुद शुबह और शाम,
दो दिन ठीक हो जायेगी खांसी और जुकाम।

आयुर्वेद का यही मकसद है कि
स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य को
बरकरार रखा जाए और बीमार
व्यक्ति को ठीक कर दिया जाए.

आयुर्वेद एक संस्कृत शब्द है:
जिसका अर्थ होता है
“जीवन और दीर्घायु का ज्ञान“.

आयुर्वेद का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि
इसके उपचार से शरीर के स्वास्थ्य पर कोई
नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है.

लेकिन इस बार राष्ट्रीय जड़ी बूटी दिवस को यादगार बनाने के लिए आपके लिए herb quotes, herb quotes from the bible, herb cookie quotes, herb quotes and sayings के साथ साथ herb status और जड़ी बूटी शायरी दी गयी है। इसके साथ मे आपको बताने वाले हैं कि हमारे देश मे कौन कौन सी जड़ी बूटी पाई जाती है।

इसे भी पढ़े – Benefits Of Karela Juice In Hindi & करेला का जूस पीने के 20 फायदे

हमारे देश मे कौन कौन सी जड़ी बूटी पाई जाती है।

1. अनाक / बहुमात्रा / कमालकी
2. Boerhavia diffusa
3. Cyperus
4. False daisy
5.khatti-buti
6.Doodhi ghas

ये थी कुछ जड़ी बूटी जोकि खास तौर पर हमारे देश मे पाई जाती है। यहाँ पर जितने भी जड़ी बूटी की जानकारी दी गयी है उनके 1 या 2 नही बल्कि अनेक फायदे होते हैं। दिल से लेकर किडनी तक हर एक बीमारी का इलाज है। किसी प्रकार का जैसे कि धतूरे का नशा उतारना हो उसमें भी लाभदायक है। सिर में दर्द हो या फिर मधुमेह की परेशानी हर किसी मे फायदेमंद साबित होता है। आशा करते हैं कि आप सभी को जड़ी बूटी की अहमियत समझ मे आ गई होगी। आपको हमारी नेशनल हर्ब डे जानकारी कैसी लगी है आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी बात शेयर कर सकते हैं। आप सभी को नेशनल हर्ब डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

इसे भी पढ़े – Benefits Of Papaya in Hindi |  पपीते के बीज और पपीते खाने के फायदे, जान कर हो जाएंगे दंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here