Home त्यौहार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी स्लोगन | National Girl Child Day Quotes...

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी स्लोगन | National Girl Child Day Quotes Status Shayari in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं नेशनल गर्ल चाइल्ड डे दिवस (National Girl Child Day) के बारे में जो कि हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। साथ ही साथ इस दिवस का क्या महत्व होता है इसके बारे में भी आप सभी को बताने वाले हैं। लेकिन यदि आप हमारी वेबसाइट पर नए आए हैं तो सबसे पहले हमें फॉलो करना शुरू कर दीजिए। क्योंकि हमारी जानकारी में तेज त्यौहार के साथ-साथ देश-विदेश से जुड़े हाई वोल्टेज ड्रामा के बारे में भी आप सभी को जानकारी देते रहते हैं। आप सभी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी स्लोगन | National Girl Child Day Quotes Status Shayari in Hindi

Best Collection of National Girl Child Day Quotes Shayari Status Images in Hindi for Whatsapp DP Facebook Instagram Twitter Reddit | राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी स्लोगन हिंदी में

National Girl Child Day Quotes Status Shayari in Hindi

बताना चाहते हैं कि इस दिवस की शुरुआत सबसे पहले 2008 में शुरू की गई थी। हमारे देश में महिलाएं और छोटी बच्चियां आज भी समाज के अत्याचारों से पीड़ित हुए रहते है। साथ ही साथ इनके में जीवन में जो सबसे बड़ी परेशानी सामने निकल कर आती हैं वह होती है दहेज। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की आज के जमाने में ज्यादा तर हर कोई शिक्षक होते हैं लेकिन इसके बाद भी इस प्रकार की बुराइयां हम सभी के अंदर देखने को मिलती हैं।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस International Day of the Girl Child Messages, Images

रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है
बिटिया कुछ कुछ बोल रही है पूरे घर में डोल रही है
प्रताप सोमवंशी

काश !!! हर सुबह नवरात्रि की अष्टमी सी होती,
हर किसी की नजर में बेटियाँ देवी सी होती.

घर में जब बेटियाँ नहीं होंगी
पेड़ पर टहनियाँ नहीं होंगी
बिल्क़ीस ख़ान

ख़ून अपना बेच कर आया है इक मजबूर बाप
बेटियों के हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए
अब्बास दाना

होंगी जिस घर में बेटियाँ यारो
उस का माहौल ख़ुशनुमा होगा
अभिषेक कुमार अम्बर

महक सा जाता है वह घर और आँगन,
जब कदम रखती है बेटी जोड़ने खुशियों के बंधन.

दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है,
जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है.

इज्जत एक लड़की की वो तब तक समझ नही पाता,
बाप एक बेटी का वो जब तक बन नहीं जाता.

नारी शक्ति पहचानी जायेगी,
जब हर नारी शिक्षित हो जायेगी.

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी स्लोगन हिंदी में

Best Collection of National Girl Child Day Quotes Shayari Status Images in Hindi for Whatsapp DP Facebook Instagram Twitter Reddit | राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी स्लोगन हिंदी में

सब की माएँ भी बेटियाँ ही थीं
आज बेटी बनी मुसीबत क्यूँ
मर्ग़ूब असर फ़ातमी

किसी मूर्ख ने इस शब्द को गढ़ दिया हैं,
जिसने नारी को अबला कह कर अपमानित किया है.

शर्त लगी थी खुशियों को, एक ही लफ़्ज में लिखने की,
वो किताबें ढूँढते रह गये, मैंने ‘बेटी’ लिख दी.

चाँद सी बेटियों को सूरज बनाने लगे है,
बुरी नजर से घूरने वाले कतराने लगे हैं.

करते हो बेटी से प्यार,
करो बहु से प्यार,
क्यूँ करते हो दहेज़ की माँग
बहु बेटी एक समान.

तुझे मैं इस दुनिया में लाई,
तू है मेरी परछाई,
बेटी दूर भले ही रहती है,
पर होती नही पराई.

जो बेटा-बेटी में करता फ़र्क है,
उसका जीवन यहीं पर नर्क है.

बेटी बोझ नही सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी माँ-बाप की जान है.

जब बेटियां पिता का आँगन छोड़ देती है,
कई ख्वाहिशें वही पर बेजान छोड़ देती है.
दुनियाहैगोल

इक लड़की जब बेटी से बहू हो जाती हैं,
जिम्मेदारी के उलझन में जीना भूल जाती है.

हमारे देश में इस बात को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए और साथ ही साथ आपके मनोरंजन के लिए National Girl Child Day Shayari, National Girl Child Day Status in Hindi और Short Shayari on Save Girl Child in Hindi दिए गए हैं। क्योंकि हमारे देश मे लड़की का शिक्षक होना काफी ज्यादा जरूरी होता है और बिना लड़की के शिक्षक हुए हमारा देश भी तररक्की नही कर सकता है।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कविता 2023 | Poem on International Day of the Girl Child in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here