Home त्यौहार Masik Shivratri Vrat 2020: Date, महत्व, कथा, पूजा विधान इत्यादि

Masik Shivratri Vrat 2020: Date, महत्व, कथा, पूजा विधान इत्यादि

Masik Shivratri and Maha Shivratri Vrat 2020 Significance, Katha, Puja Vidhi In Hindi: शिवरात्रि की महिमा से तो सभी कहि न कहि वाकिफ है, सभी शिवरात्रि के महत्व को अच्छे से जानते है और पहचानते है।लेकिन हर महीने आने वाली मासिक शिवरात्रि का व्रत भी बहुत ही प्रभाव शाली माना जाता है। ऐसा कहा जाता है की मासिक शिवरात्रि में व्रत, उपवास रखने से और भगवान शिव की सच्चे दिल से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इस दिन व्रत करने से हर मुश्किल कार्य आसान हो जाते है, और सारी समस्याएं दूर हो जाती है।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं संदेश | Maha Shivratri Wishes in Hindi

Masik Shivratri and Maha Shivratri Vrat 2020 Significance, Katha, Puja Vidhi In Hindi | Maha Shivratri Vrat Date मासिक शिवारात्रि 2020 लिस्ट (Masik Shivratri 2020 List)

मासिक शिवरात्रि के लिए यह भी कहा जाता है की जो लड़किया अपनी मनोवांछित वर (पती) पाना चाहती है, इस दिन व्रत करने से उन्हें उनकी इच्छा अनुसार वर मिलता है, और उनके विवहा में आ रही रुकावटे भी दूर हो जाती है। शिव पुराण के अनुसार जो भी सच्चे मन से इस व्रत को रखता है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। हर महीने आने वाले इस पर्व को हिन्दू धर्म में मनाया जाता है।

Best 15+ Bhagwan Shiv ki photo, Lord Shiva hd Images, Shiv Ji Wallpaper

हम में से बहुत से लोग शिवरात्रि का व्रत भी रखते है। वो भक्त जो मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने की इच्छा रखते है। उन्हें मासिक शिवरात्रि का प्रारंभ महा शिवरात्रि के दिन से ही करना चाहिए। इस व्रत को महिला और पुरष दोनों कर सकते है। श्रद्धालुओं को शिवरात्रि की रात को जग कर पूजा करनी चाइये। तो आइये जानते है की मासिक शिवरात्रि के बारे में।

मासिक शिवरात्रि वाले दिन आप सूर्ये उदय से पहले उठकर स्नान आदि कर ले। अब आप किसी मंदिर में जा कर भगवान शिव और उनके परिवार पारवती, गणेश, कार्तिक, नंदी, की पूजा करें। सबसे पहले आप शिवलिंग का यूधराभिषेक करे। जल, सुध घी, दूद, सकर, शहद, दही आदि से करे। ऐसी मान्यता है की यूधराभिषेक करने से भगवान शिव अत्यंत खुस होते है। इसके बाद आप शिवलिंग पर बेल पथर और धतुरा चढ़ाये। आखिर में आप धुप बति के पूजा करे। शिव पूजा करते समय आप शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें। अगले दिन भगवान शिव की पूजा करें और दान आदि करने के बाद अपना उपवास खोलें।

Best 15+ Bhagwan Shiv ki photo, Lord Shiva hd Images, Shiv Ji Wallpaper

मासिक शिवारात्रि 2020 लिस्ट (Masik Shivratri 2020 List)

मासिक शिवरात्रि तिथि मासिक शिवरात्रि प्रारंभ और समाप्त 23 जनवरी 2020 मासिक शिवरात्रि प्रारम्भ – सुबह 1 बजकर 48 मिनट से अगले दिन मासिक शिवरात्रि समाप्त – दोपहर 2 बजकर 17 मिनट तक

21 फरवरी 2020 (महा शिवरात्रि) मासिक शिवरात्रि प्रारम्भ – शाम 5 बजकर 20 मिनट से अगले दिन मासिक शिवरात्रि समाप्त – शाम 7 बजकर 02 मिनट तक

22 मार्च 2020 मासिक शिवरात्रि प्रारम्भ – सुबह 10 बजकर 07 मिनट से अगले दिन मासिक शिवरात्रि समाप्त – दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक

21 अप्रैल 2020 मासिक शिवरात्रि प्रारम्भ – सुबह 3 बजकर 11 मिनट से अगले दिन मासिक शिवरात्रि समाप्त – सुबह 5 बजकर 37 मिनट तक

20 मई 2020 मासिक शिवरात्रि प्रारम्भ – शाम 7 बजकर 42 मिनट से अगले दिन मासिक शिवरात्रि समाप्त – रात 9 बजकर 35 मिनट तक

19 जून 2020 मासिक शिवरात्रि प्रारम्भ – सुबह 11 बजकर 01 मिनट से अगले दिन मासिक शिवरात्रि समाप्त – सुबह 11 बजकर 52 मिनट तक

19 जुलाई 2020 मासिक शिवरात्रि प्रारम्भ – सुबह 12 बजकर 41 मिनट से अगले दिन मासिक शिवरात्रि समाप्त – सुबह 12 बजकर 10 मिनट तक

17 अगस्त 2020 मासिक शिवरात्रि प्रारम्भ – दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से अगले दिन मासिक शिवरात्रि समाप्त – सुबह 10 बजकर 39 मिनट तक

15 सिंतबर 2020 मासिक शिवरात्रि प्रारम्भ – रात 11 बजे से अगले दिन मासिक शिवरात्रि समाप्त – रात 7 बजकर 56 मिनट तक

15 अक्टूबर 2020 (अधिक मासिक शिवरात्रि) मासिक शिवरात्रि प्रारम्भ – सुबह 8 बजकर 33 मिनट से अगले दिन मासिक शिवरात्रि समाप्त – सुबह 4 बजकर 52 मिनट तक

13 नवंबर 2020 मासिक शिवरात्रि प्रारम्भ – शाम 5 बजकर 59 मिनट से अगले दिन मासिक शिवरात्रि समाप्त – दोपहर 2 बजकर 17 मिनट तक

13 दिसंबर 2020 मासिक शिवरात्रि प्रारम्भ – सुबह 3 बजकर 52 मिनट से अगले दिन मासिक शिवरात्रि समाप्त – सुबह 12 बजकर 44 मिनट तक

Best 15+ Bhagwan Shiv ki photo, Lord Shiva hd Images, Shiv Ji Wallpaper

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here