किसान दिवस (Kisan Diwas (Divas) 2021 or Farmers Day) निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन: 23 दिसंबर को राष्ट्रिय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है| किसान दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी जयंती यानि की जन्म दिवस पर मनाया जाता है| देशभर के किसानों के लिए आज का दिन काफी मायने रखता है| किसान दिवस पर हम आपके लिए किसान दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन शेयर कर रहे है| किसान दिवस क्यों और कब मनाया जाता है? इसके बारे में हम सभी को मालूम चाहिए| स्कूल, कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षा में भी किसान दिवस एस्से, लेटर लिखने के लिए आ जाता है| इसके बारे में लिखने के लिए आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए|
किसान आन्दोलन शायरी 2021 | Farmer (kisan) Protest Shayari Status Quotes in Hindi
किसान दिवस निबंध
किसान दिवस जिसे अंग्रेजी भाषा में फार्मर्स डे कहा जाता है हर साल 23 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर मनाया जाता है| इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश के किसानों की मौजूदा स्तिथि पर चर्चा करना और उनके विकास के लिए बड़े पैमाने पर काम करना है| किसान आज के समय में अपनी मेहनत के मुकाबले काफी कम आमदनी कर रहा है| यही वजह है की पिछले कुछ समय से किसानों के आत्महत्या करने की संख्या में इजाफा हुआ है| सरकार आई और गई लेकिन किसानों की स्तिथि में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ| कुछ बड़े किसानों की दशा थोड़ी ठीक है लेकिन छोटे किसान दो वक्त के खाने के लिए भी जदोजहेहद कर रहे है| किसानों की स्तिथि सुधारने के लिए जमीनी स्तर से काम करना होगा| धन्यवाद
किसान दिवस पर भाषण 2021 | Farmers Day Speech in Hindi
Farmers Day Nibandh
Farmers Day Essay in Hindi
त्याग और तपस्या का दूसरा नाम है किसान । वह जीवन भर मिट्टी से सोना उत्पन्न करने की तपस्या करता रहता है । तपती धूप, कड़ाके की ठंड तथा मूसलाधार बारिश भी उसकी इस साधना को तोड़ नहीं पाते । हमारे देश की लगभग सत्तर प्रतिशत आबादी आज भी गांवों में निवास करती है । जिनका मुख्य व्यवसाय कृषि है ।
एक कहावत है कि भारत की आत्मा किसान है जो गांवों में निवास करते हैं । किसान हमें खाद्यान्न देने के अलावा भारतीय संस्कृति और सभ्यता को भी सहेज कर रखे हुए हैं । यही कारण है कि शहरों की अपेक्षा गांवों में भारतीय संस्कृति और सभ्यता अधिक देखने को मिलती है । किसान की कृषि ही शक्ति है और यही उसकी भक्ति है ।
वर्तमान संदर्भ में हमारे देश में किसान आधुनिक विष्णु है । वह देशभर को अन्न, फल, साग, सब्जी आदि दे रहा है लेकिन बदले में उसे उसका पारिश्रमिक तक नहीं मिल पा रहा है । प्राचीन काल से लेकर अब तक किसान का जीवन अभावों में ही गुजरा है । किसान मेहनती होने के साथ-साथ सादा जीवन व्यतीत करने वाला होता है ।
Kisan Diwas Nibandh
किसान दिवस पर भाषण 2021 | Farmers Day Speech in Hindi
किसान दिवस कविता
जय भारतीय किसान
तुमने कभी नहीं किया विश्राम
हर दिन तुमने किया है काम
सेहत पर अपने दो तुम ध्यान
जय भारतीय किसान.
अपना मेहनत लगा के
रूखी सूखी रोटी खा के
उगा रहे हो तुम अब धान
जय भारतीय किसान.
परिश्रम से बेटों को पढ़ाया
मेहनत का उनको पाठ सिखाया
लगाने के लिए नौकरी उनको
किसी ने नहीं दिया ध्यान
जय भारतीय किसान.
किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज
Kisan Diwas Poem in Hindi
सभी के लिए तुमने घर बनाए
अपने परिवार को झोपडी में सुलाए
तुमको मिला नही अच्छा मकान
जय भारतीय किसान.
लोकगीत को गा के
सबके सोए भाग जगा के
उगा रहे हो तुम अब धान
जय भारतीय किसान.
बूँद बूँद को तरसे जीवन,
बूँद से तड़पा हर किसान
बूँद नही हैं कही यहाँ पर
गद्दी चढ़े बैठे हैवान.
बूँद मिली तो हो वरदान
बूँद से तरसा हैं किसान
बूँद नही तो इस बादल में
देश का डूबा है अभिमान
बूँद से प्यासा हर किसान
बूँद सरकारों का फरमान
बूँद की राजनीति पर देखों
डूब रहा है हर इंसान.
किसान दिवस पोस्टर
किसान दिवस स्लोगन
– जय जवान, जय किसान
– सफल किसान है, उन्नतशील किसान
– किसानो का विकास है, देश का विकास
– किसानो की मदद करे, देश के विकास में योगदान करे
– किसान की उन्नति है, देश की प्रगति
– किसानो के हित में काम कीजिये, किसानो का जीवन बेहतर बनाये
– देश की उन्नति की तकदीर, किसानो की चमकदार तस्वीर
– किसान है अन्नदाता, यही है देश के भाग्यविधाता
– देश की प्रगति है तब तक अधूरी, किसान के विकास के बिना न होगी पूरी
– ईमानदारी मेहनत जिसकी शान है, वह मेरे देश का किसान है
Kisan Diwas Slogans in Hindi
जय जवान, जय किसान
सफल किसान है, उन्नतशील किसान
किसानो का विकास है, देश का विकास
किसानो की मदद करे, देश के विकास में योगदान करे
किसान की उन्नति है, देश की प्रगति
किसानो के हित में काम कीजिये, किसानो का जीवन बेहतर बनाये
देश की उन्नति की तकदीर, किसानो की चमकदार तस्वीर
किसान है अन्नदाता, यही है देश के भाग्यविधाता
देश की प्रगति है तब तक अधूरी, किसान के विकास के बिना न होगी पूरी
ईमानदारी मेहनत जिसकी शान है, वह मेरे देश का किसान है
किसान दिवस के इस खास मौके पर हम इस पोस्ट में किसान दिवस पर निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन की कलेक्शन पेश की है। उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें। ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें।
किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज