करवा चौथ गिफ्ट 2023 | Karwa Chauth Gift For Wife: इस साल करवा चौथ पर पवित्र त्यौहारन 01 नवंबर 2023 को देशभर की सुहागिन महिलाओं के द्वारा मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है और सुबह से शाम तक उपवास रखती है। करवा चौथ पर चाँद की तस्वीर देखने के बाद महिलाएं अपना व्रत खोलती है। हर साल यह पर्व अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। करवा चौथ पर अपनी पत्नी को गिफ्ट या उपहार देना अच्छा होता है। अगर आप करवा चौथ पर अपनी पत्नी, पति, या सास को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर करवा चौथ ढेर शेयर गिफ्ट्स आईडिया जो आपकी काफी मदद करेंगे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2023 | Karwa Chauth Wishes in Hindi
करवा चौथ गिफ्ट 2023
पूरे दिन आपके लिए व्रत रखने के बाद बेशक तौर पर महिलाएं थक जाती हैं. ऐसे में आप अपनी पत्नी को उनके पसंदीदा सैलून या स्पा वाउचर गिफ्ट कर सकते हैं.
महिलाओं को पति संग रोमांटिक डिनर डेट पर जाना बेहद पसंद होता है. ऐसे में आप करवाचौथ की पूजा के बाद पत्नी को उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट लेकर जाकर डिनर का सरप्राइज दे सकते हैं.
Karwa Chauth Ka gift
Karwa Chauth Gift For Wife
अगर आपकी पत्नी अपने बढ़ते वजन को लेकर अक्सर चिंता जाहिर करती रहती हैं. तो आप इस करवाचौथ उन्हें फिटनेस मशीन गिफ्ट कर खुश कर सकते हैं.
करवाचौथ पर अपनी पत्नी को खुश करने के लिए आप उन्हें एक वीकेंड ट्रिप भी गिफ्ट कर सकते हैं. बेशक भीड़-भाड़ से दूर आप दोनों को क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2023 | Karwa Chauth Wishes in Hindi
महिलाओं को ज्वेलरी और साड़ी बेहद पसंद होती हैं. ऐसे में आप अपनी पत्नी को इस साल करवाचौथ पर साड़ी या ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं.
Karva Chauth Gifts Idea
आमतौर पर महिलाएं सब लोगों का खयाल रखती हैं, लेकिन अपनी सेहत का नहीं. ऐसे में आप वाइफ को ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) से भरा बॉक्स गिफ्ट कर सकती हैं.
आज के दौर में स्मार्टफोन होना सभी के पास बेहद जरूरी हो गया है. ऐसे में अगर आपकी सास के पास फोन नहीं है या फोन पुराना हो गया है, तो आप उन्हें एक अपडेटेड फोन या फोन कवर गिफ्ट करें.
अगर सास वर्किंग हैं, तो ऐसे में आप उन्हें हैंडबैग गिफ्ट करें, क्योंकि बैग में महिलाओं की जरूरत का सारा सामान आ जाता है. इस साल अपनी सास को हैंडबैग गिफ्ट कर स्पेशल फील कराएं.
करवा चौथ विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज
Karva Chauth gift for girlfriend
टैटू– आप अपनी पत्नी के नाम का या फिर उसे जैसा टैटू पसंद है उस प्रकार का टैटू बनवा कर उसे खुश कर सकते हैं | यह एक अलग तरीके का गिफ्ट होगा जो की आपकी पत्नी को बेहद पसंद आएगा |
स्टाइलिश बैग – आप अपनी पत्नी को उनके पसंदीदा डिज़ाइन का हैंड बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं | अगर वह अपनी किसी ड्रेस के हिसाब से बैग लेना चाह रहीं हैं तो आप उस प्रकार का भी स्टाइलिश बैग गिफ्ट कर सकते हैं | आजकल बाजार में बहुत से डिज़ाइनर और स्टाइलिश बैग उपलब्ध हैं जिसमे से आप आसानी से चुन सकते हैं |
30+ Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ मेहंदी डिजाइन Image, Video
फोटो फ्रेम – वैसे तो यह एक आम गिफ्ट है लेकिन इसका महत्व बहुत होता है, आप एक अच्छा सा फोटो फ्रेम लें और उसमे अपने और अपनी पत्नी के यादगार लम्हों की तस्वीर लगा कर गिफ्ट कर सकते हैं | यह गिफ्ट आम तो होगा लेकिन बहुत मन भावुक होगा |