नमस्कार दोस्तो हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है। नई सोच के साथ मे आज आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आए हैं। सबसे पहले ताजी जानकारी जानने के लिए वेबसाइट बुकमार्क करे। आज हम बात कर रहे हैं International Youth day के बारे में जो कि कल यानी कि 12 अगस्त को मनाया जायेगा। एक बार आप सभी को एडवांस में इंटरनेशनल युथ डे की बहुत सारी बधाई। Antarrashtriya Yuva Divas के बारे में आज बात होने वाली है। इसके साथ में यहाँ पर International Youth day पर कोट्स, शायरी स्टेटस दिए गए हैं।
राष्ट्रीय युवा दिवस निबंध 2022 | National Youth Day Essay in Hindi
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?
International Youth day में youth का मतलब होता है युवा पीढ़ी से है। एक ऐसी पीढ़ी जोकि देश को आगे बढ़ाने में सहायता प्रदान करती है। युवा पीढ़ी आज की ताकत है, क्योंकि आज जितने भी नए अविष्कार होते हैं वो सब युवा पीढ़ी की नई सोच से होते हैं। युवा पीढ़ी आज-कल नई शिक्षा प्राप्त करती है और फिर नई शिक्षा के माध्यम से नए भारत का जन्म होता है। एक ऐसा भारत जिसमे हम सभी अपने जीवन को आसान बना सकते हैं। आज हम सभी मिलकर International Youth day मना रहे हैं। आने वाली और हाल ही में चल रही सभी युवा पीढ़ी को International Youth day की खूब सारी हार्दिक शुभकामनाएं।
International Youth Day Quotes in Hindi
उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.
शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है. विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है. प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है.
जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.
International Youth Day Shayari in Hindi
शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से जो कुछ भी कमजोर बनता है -, उसे ज़हर की तरह त्याग दो.
तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है. कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता. तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है.
दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो.
International Youth Day Status in Hindi
जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.
मेहनत करने वालो की सफलता पक्की होती है, युवाओ के हाथ में ही देश की तरक्की होती है.
इंटरनेशनल युथ डे (Antarrashtriya Yuva Divas) शायरी
हमारे देश के प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी यही कहना है कि पड़ेगा भारत बढेगा भारत। यानी कि हम सभी भारत के बच्चे हैं और अगर अगर शिक्षिक होंगे तभी तो हमारा भारत देश आगे बढ़ पायेगा। आशा करते हैं कि आप की भी सोच ऐसी ही। कल जैसा कि आपको बताया गया है कि पूरा विश्व International Youth day मनाने वाला है। जिनको International Youth day के बारे में जानकारी है तो बहुत अच्छी बात है। International Youth day के बारे में जिसको नही पता है, ऐसे में आप सभी मिलकर जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर सकते हैं।
वो नादान है, पर बड़ो सा दिमाग रखता है, खेलने की उम्र में पाई-पाई का हिसाब रखता है.
तुम रोक ना सकोगे वो तूफ़ान बनकर आएगा, आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा।
मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है, लक्ष्य पाने के सपने को नाकाम नहीं करना है.
इंटरनेशनल युथ डे (Antarrashtriya Yuva Divas) स्टेटस हिंदी में
बुलंद हो हौसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है, मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम है, जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है.
जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो कोशिश करते रहिये बेहिसाब, सफलता एक दिन निश्चित ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब।
पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से, और जीता हुआ भी हार सकते है अहंकार से.
इंटरनेशनल युथ डे (Antarrashtriya Yuva Divas) कोट्स हिंदी में
देर से ही सही पर मिलता जरूर है, चाहे समस्या का हल हो या मेहनत का फल हो.
उठ बाँध कमर क्यों डरता है? फिर देख खुदा क्या करता है.
“मैं कर नहीं सकता” कभी ये खुद से मत कहना, अपने हृदय में उम्मीदों के दिए जलाये रखना।
हम अपने सभी विश्व वासियो से यही अनुरोध करना चाहते है कि पूरी जान लगाकर Antarrashtriya Yuva Divas से जुड़ी जागरूकता को विश्व भर में फैलाने का प्रयास करें। आप सभी को International Youth day और अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी 2021 | National Youth Day Shayari in Hindi