जय हिंद दोस्तों, आज बात करने वाले हैं अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस अनमोल विचार शायरी स्टेटस कोट्स (International Human Solidarity Day Shayari Status Quotes Message in Hindi) इत्यादि के बारे में, जिसमे हम आपक बताएंगे की इस दिवस को कब और क्यों मनाया जाता है ? और अभी काफी कुछ जो आज हम इस ब्लॉग में जानने वाले है, तो चलिए बिना किसी देरी के सुरु करते है, और पढ़ते है।
Interesting Facts About Human Body in Hindi | मानव शरीर के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी
International Human Solidarity Day Shayari Status Quotes Message in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International Human Solidarity Day ) हर वर्ष 20 दिसंबर को विश्व भर में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है की शिक्षा दुनिया में शांति हो, मानवाधिकारों का पालन हो, सामजिक और आर्थिक विकास हो ताकि वैश्विक स्तर पर गरीबी, बीमारी, भूखमरी और अशिक्षा को समाप्त किया जा सके। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके। सभी धर्मों और जाती के लोगो में भाईचारे की भावना को उत्पन्न किया जा सके।
First Human Baby in Space In Hindi ; अंतरिक्ष में इंसान का पहला बच्चा कब पैदा होगा? जाने इसका जवाब !
एकजुटता इस सिद्धांत पर आधारित है
कि हम एक-दूसरे की रक्षा के लिए
खुद को जोखिम में डालने के लिए तैयार हैं.
– स्टारहॉकSolidarity is based on the principle
that we are willing to put ourselves at
risk to protect each other.
– Starhawkएकजुटता दान का कार्य नहीं है,
बल्कि एक ही उद्देश्य के लिए
लड़ने वाली ताकतों के बीच
पारस्परिक सहायता है.
– समोरा मैकेलोSolidarity is not an act of charity,
but mutual aid between forces fighting for
the same objective.
– Samora Machelनैतिकता के विकास में पहला कदम
अन्य मनुष्यों के साथ एकजुटता की भावना है.
– अल्बर्ट श्विट्ज़रThe first step in the evolution of ethics is a
sense of solidarity with other human beings.
– Albert Schweitzer
अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस अनमोल विचार शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
समय के साथ लोगों की एकजुटता बेहद कम हुई है, पहले सभी देश और देश के लोग सभी के साथ मिलजुल कर रहा करते थे, लेकिन अब यह फासले काफी अधिक बढ़ चुके है, इसके पीछे कई कारण है। लेकिन इसएकजुटता को खत्म होने से बचाने के लिए हमें और आपको आगे आना होगा, और लोगो के बिच एकजुटता को क़याम करना होगा, और इसके लिएअंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International Human Solidarity Day) अच्छा मौका नहीं हो सकता।
मानवता (Manavta) पर कविता, शायरी, कोट्स, स्टेटस | Shayari Status Quotes Poem on Humanity in Hindi
विविधता में हमारी एकता का
जश्न मनाने का दिन है,
एकजुटता के महत्व के बारे में
जागरूकता बढ़ाने का दिन है.सतत विकास की गति और
वैश्विक भाईचारे को बढ़ाएँ,
कोई इंसान भूखा ना रह जाएँ,
अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस
की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ।अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता को बढ़ाना है,
गरीबी, बीमारी और अशिक्षा को मिटाना है.अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए
जिस में इंसान को इंसान बनाया जाए
– गोपालदास नीरज
अपने आसपास के लोगों से एकजुटता बरकरार रखने के लिए आज हम आपके लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस अनमोल विचार शायरी स्टेटस कोट्स (International Human Solidarity Day Shayari Status Quotes Message in Hindi) इत्यादि लेकर आये है, जिनकी सहायता से आप लोगो को एकजुटता कर सकते है, और लोगो के बिच फिर से एक बार भाईचारे की भावना उतपन कर सकते है।
हम आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी, इसी तरह के विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।
मानवाधिकार दिवस ; World Human Right Day Quotes Status Shayari in Hindi