Home त्यौहार अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को क्यों मनाया जाता है | International...

अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को क्यों मनाया जाता है | International Day of Older Persons Quotes Shayari Status in Hindi

International Day of Older Persons की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे बुजुर्ग माँ बाप बचपन से लेकर बड़े तक हमारी देखभाल करते हैं, लेकिन हमें अपनी माँ बाप की कोई कदर नही होती। कई बार तो दादा दादी या फिर नाना नानी को भी घर से निकाल दिया जाता है। बहुत से जवान बेटी बेटे ऐसे भी होते हैं जोकि अपने घर के बुजुर्गों को अनाथाश्रम में छोड़ आते हैं। इस प्रकार का कार्य करके हम जबरन किसी को अपने घर से बाहर निकालते हैं। हमारे हिन्दू समाज मे इसे एक बड़ा अपराध माना जाता है। चलिए और जानते हैं।

बुढ़ापा (वृध्दावस्था) शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Old Age Shayari Status Quotes Caption in Hindi

Why is the International Day of Older Persons celebrated on 1 October in Hindi? | International Day of Older Persons Quotes Shayari Status in Hindi for Elderly

अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को क्यों मनाया जाता है ?

International Day of Older Persons इसीलिए मनाया जाता है ताकि हम एक बार फिर से शपत ले सके कि इस बार हमें अपने बुजुर्गों की सेवा करनी है। यह त्यौहार हमे मुख्य रूप से अपने घर मे बुजुर्गों के साथ में मनाना चाहिए। मनोचिकित्सकों के हिसाब से हमे अपने बड़े बुजुर्गों की इच्छाओं को समझना चाहिए। एक सर्वे में देखा गया है कि जिन बुजुर्गों को ज्यादा टेंशन होती है उनकी टेंशन आगे चलकर एक बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। ऐसे बुजर्गों के लिए काफी संस्थान बनी हुई हैं लेकिन हमारी भी कोई जिम्मेदारी बनती है।

अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को क्यों मनाया जाता है | International Day of Older Persons Quotes Shayari Status in Hindi

Why is the International Day of Older Persons celebrated on 1 October in Hindi? | International Day of Older Persons Quotes Shayari Status in Hindi for Elderly

International Day of Older Persons Quotes Shayari Status in Hindi

आप अपने बुजर्गों की सेवा इस प्रकार कर सकते हैं कि आप उनके लिए हेल्थ लोन या फिर हेल्थ इन्शुरन्स भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि 14 दिसंबर 1990 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1 अक्टूबर को International Day of Older Persons दिन घोषित कर दिया गया था। आशा करते हैं कि अब आपको समझ मे आ गया होगा कि हर साल International Day of Older Persons किस मुख्य उद्देश्य के साथ मे मनाया जाता है। एक तथ्य हम आपको बताना चाहते हैं कि घर मे बड़े बुजुर्गों का होना जरूरी होता है। बिना इनके आप भी चैन से नही जी सकते हैं।

बूढ़ों के साथ लोग कहाँ तक वफ़ा करें,
बूढ़ों को भी जो मौत न आए तो क्या करें.
अकबर इलाहाबादी

उन बूढ़ी बुजुर्ग उँगलियों में कोई ताकत तो ना थी,
मगर मेरा सर झुका तो काँपते हाथों ने जमाने भर की दौलत दे दी.

कई दर्द के पहाड़ उन पर टूटते देखा,
पर उनको कभी नहीं टूटते देखा.

बुढ़ापे में तुम को फिर से देखा, दीवार की ओट से,
जिन्दगी फिर मुस्कुरा उठी नजरों की चोट से.

आज आपको International Day of Older Persons के बारे में विस्तार में जानकारी बताई गई है। इसके पीछे का मुख्य उदेश्य यही है कि हमे हमेशा बुजर्गों की सेवा करनी है। इन्हें कभी भी अकेला नही छोड़ना चाहिए। आप सभी को International Day of Older Persons की हार्दिक शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here