भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज आज 8 अक्टूबर का दिन है की आज ही के दिन भारतीय वायुसेना यानि इंडियन एयरफोर्स की स्थापना हुई थी। इस साल भारतीय वायुसेना अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है। आज ही के दिन साल 1932 में भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी। इसलिए हर इस दिन को इंडियन एयरफोर्स डे के रूप में मनाया जाता है। वायुसेना दिवस के मौके वायुसेना स्टेशन पर भव्य परेड और एयर शो का आयोजन किया जाता है। आज हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है तो दोस्तों आज भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर हम आपके लिए कुछ बेहद ही प्यारे मैसेज, एसएमएस, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज की कलेक्शन लेकर आए है जिन्हे आप अपने दोस्तों और परिजनों के उन्हें हैप्पी इंडियन एयरफोर्स 2019 की हार्दिक बधाई दें सकते है।
भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS
भारत की रक्षा में भारतीय वायुसेना का मुख्य योगदान रहा है। भारतीय वायुसेना के जवानों ने कई युद्ध के मोर्चो पर भारत पर हमला करने वाले दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। हर भारतीय को वायुसेना पर गर्व है और आज इंडियन एयरफोर्स डे के मौके पर भारतीय वायुसेना को सलाम करें और भारत करते हुए अपनी जान की आहुति देने वाले भारतीय वायुसेना के जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दें।
जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण
रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।
****
हमारा जीना हमारा संयोग है,
हमारा प्यार हमारी पसंद है,
हमारा मारना हमारा व्यवसाय है।
******
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।
Indian Air Force Day Quotes in Hindi
उड़ानों में दम इतना है कि मौत
भी सामने आए तो कहते हैं
कि जरा रुक जा….अभी और भी
देश के दुश्मन मारने हैं……
*****
हम अपने असली नायकों की
वजह से एक स्वतंत्र देश में रहते हैं |
Happy Indian Air force Day 2019
*****
देखें कि हवा में हमारा
ध्वज कितना सुंदर है |
*****
भारत एक सुनहरा पक्षी है
और वायुसेना इसकी नई शाखा है।
हैप्पी इंडियन वायुसेना दिवस 2019
वायुसेना दिवस शायरी
यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु
आ जाए तो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।
******
जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण
रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।
******
उड़ानों में दम इतना है कि मौत
भी सामने आए तो कहते हैं
कि जरा रुक जा….अभी और भी
देश के दुश्मन मारने हैं……
******
एक स्वतंत्र देश अपने नागरिकों
के अधिकारों से भरा देश है |
इंडियन एयरफोर्स डे स्टेटस
हम अपने असली नायकों की
वजह से एक स्वतंत्र देश में रहते हैं |
*****
मैं उन लोगों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने हमारी
आजादी के लिए लड़ें है। हैप्पी इंडियन वायु सेना दिवस
******
इस स्वतंत्रता का आनंद लें लेकिन
स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी न भूलें।
Vayu Sena Diwas Images
आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था. 1 अप्रैल साल 1933 को वायुसेना के पहले दस्ते का गठन हुआ था जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था. भारतीय वायुसेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आजादी के बाद इसमें से “रॉयल” शब्द हटाकर सिर्फ “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया. उम्मीद करते है की भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज