गांधी जयंती 2023 मैसेज, sms, कोट्स, शायरी, Gandhi Jayanti Messages, Status, Shayari, Quotes, Images : इस साल देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती मनाएगा| हर साल महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर पूरे देशभर में कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है| भारत की आजादी में महात्मा गाँधी का मुख्य योगदान रहा| महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर को 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था| महात्मा गाँधी के पिता का नाम करमचंद गाँधी था और माता का पुतलीबाई था| महात्मा गाँधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाधी था जिन्हे ‘बापू’ ‘राष्टपिता’ आदि कई नामों से लोग जानते है| गाँधी जयंती के अवसर गाँधी जयंती से जुड़े मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज आदि सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करें और गाँधी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें|
गाँधी जयंती के उपलक्ष पर महात्मा गाँधी जी को शत शत नमन
Gandhi Jayanti 2023 Messages, sms
गाँधी जी के विचारों से देश ही नहीं पूरी दुनिया प्रभावित थी| गाँधी जी के अहिंसावादी विचार का लोहा सभी ने माना| आज उनके अहिंसावादी विचार की बदौलत ही भारत आजाद है| उन्होंने देश की आजादी के अहिंसा का मार्ग अपनाने और स्वदेशी निर्मित चीजों के इस्तेमाल पर जोर दिया| गाँधी के अवसर पर हम आपके लिए गाँधी जयंती से जुड़े कुछ बेहद ही प्यारे और अच्छे मैसेज और एसएमएस शेयर कर रहे है, जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों को हैप्पी गाँधी जयंती कहे!
खादी मेरी शान है
करम ही मेरी पूजा है
सच्चा मेरा कर्म है
और हिंदुस्तान मेरी जान है
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Happy Gandhi Jayanti Messages
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!
गांधी जयंती निबंध, कविता, स्पीच, पोस्टर, स्लोगन
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
सीताराम सीताराम
भज प्यारे तू सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Gandhi Jayanti SMS in Hindi
Gandhi Jayanti Quotes in Hindi
“प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं उसमे सबसे नम्र है।”- महात्मा गाँधी
*****
“पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है, लेकिन लालच पूरी करने के लिए नहीं।”- महात्मा गाँधी
*****
गांधी जयंती 2023 मैसेज, sms, कोट्स, शायरी, Gandhi Jayanti Messages, Status, Shayari, Quotes, Images
“जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाएं हुए धन के बराबर है।”- महात्मा गाँधी
*****
“केवल प्रसन्नता ही एकमात्र इत्र है, जिसे आप दुसरो पर छिड़के तो उसकी कुछ बुँदे अवश्य ही आप पर भी पड़ती है।”- महात्मा गाँधी
*****
Gandhi Jayanti Quotes
“विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता कि जननी है।”- महात्मा गाँधी
गांधी जयंती Shayari
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सुरते हाल
सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्त्रों की होली
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!*****
दे दी हमे आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
हैप्पी गाँधी जयंती
*****
बापू के सपनो को फिर से सजाना है
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
Gandhi Jayanti Shayari
गाँधी जयंती पर मेरा
सभी से बस यही कहना है
जीना है तो गाँधी जैसे
वरना जीना भी क्या जीना है
हैप्पी गाँधी जयंती
Gandhi Jayanti Images, photos
Gandhi Jayanti hd Images
उम्मीद करते है आपको गांधी जयंती मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज से जुड़ी यह पोस्ट पसंद आई होगी| गाँधी जयंती से जुड़ी ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें| इस पोस्ट को सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों के साथ शेयर करें|
गांधी जयंती 2023 निबंध, कविता, भाषण, Gandhi Jayanti Essay, Poems, Speech, Slogan, Poster