अंबेडकर जयंती 2023 मैसेज, कोट्स, निबंध, कविता, अनमोल वचन, इमेज (Ambedkar Jayanti): भारत के सविधान निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाले डॉ भीम राम अंबेडकर का जन्म दिवस 14 अप्रैल को देशभर में भीमराव अम्बेडकर जयंती के रूप में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है| दलित समाज से तालूक रखने वाले और गरीबी में पले-बढे भीमराव जी ने कभी हर नही मानी और उन्होंने देश की आजादी में अपनी भूमिका अदा की| हम इस पोस्ट में अंबेडकर जयंती से जुड़े मेसेज, कोट्स, निबंध, कविता, इमेज शेयर कर रहे है| जिन्हें आप भीम जयंती के अवसर पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और इस दिन की शुभकामनाए दें|
डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पढ़िए! उनसे जुड़ी 10 खास बातें
अंबेडकर जयंती 2023 मैसेज
भीमराव अम्बेडकर जयंती पर देशभर में राष्ट्रिय छुट्टी होती है| इस दिन कई प्रकार के कार्यकर्मो का आयोजन किया जाता है| इस दिन उन्हें याद किया जाता है और श्रधांजलि दी जाती है|
है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में||
*******
जिस पर चलता रहेगा ये भारत सदा
ऐसा इक रस्ता टीम बाबा बना गये
हिन्द की सरजमीं पर मेरे दोस्तों
भीम ने इक नया इतिहास लिख दिया||
*****
देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था
गिरे हुए इंसान को स्वाभिमान सिखाया था
जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था
इस आसमां पर ऐसा इक दीपक बाबा साहेब कहलाया था||
हैप्पी अप्रैल फूल डे जोक्स, शायरी, व्हाट्सएप्प स्टेटस
हैप्पी अंबेडकर जयंती कविता
डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने दलित समाज के उत्थान के लिए कई कार्य किए| उन्होंने दलितों के हितों के लिए कई लडाई लड़ी| जिसका परिणाम है की आज दलित समाज का काफी हद्द तक विकास हो पाया है|
संवारा है विधि ने वह छण इस तरह से,
दिया जब जगत को है उपहार ऐसा ।सुहाना महीना बसंती पवन थी,
लिए जन्म ‘बाबा’ हुआ हर्ष ऐसा ।पिता राम जी करते सेना में सेवा,
मदिरा मांस जिसने कभी नहीं लेवा,
माता जी भीमाबाई धर्म की विभूति थी,
विनय-सद्भावना की साक्षात मूर्ति थीं,उनके प्रताप का प्रकाश प्राप्त कर के,
हुआ सुत विलक्षण कोई जग न ऐसा ।।शिक्षा संगठन के थे वे पुजारी,
अधिकार हेतु किए संघर्ष भारी,
मानव मेँ रक्त एक, एक भाँति आये,
स्वारथ बस होके जाति पाति हैं बनायें,युगो की यह पीड़ा रमी थी जो रग-रग,
गहे अस्त्र जब वे गया दर्द ऐसा ।।देश के विधान हेतु संविधान उनका,
हित है निहित जिसमें रहा जन-जन का.
एकता अखंडता स्वदेश प्रेम भाये,
धर्म वे स्वदेशी सदा अपनाये,छुवा-छूत मंतर छू करके भगाये
सहे दीन दुखियों के हित क्लेश ऐसा ।।
हनुमान जयंती विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज
अंबेडकर जयंती 2023 इमेज
स्कूल, कॉलेज में डॉ भीमराव अंबेडकर जी के बारे में निबंध लिखने के लिए दिया जाता है| ताकि उनके दवारा किए गए कार्य और उनके दवारा दिया बलिदान लोगों को पता चले।