नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम आपको बताने वाले हैं कि दीपावली का त्यौहार कैसे मनाया जाता है। अगर आपको पता है तो अच्छी बात है वरना आप हमारा आर्टिकल भी पड़ सकते हैं। आपको बता दें कि दीपावली वाले दिन सभी परिवार एक साथ मिलकर शाम की पूजा की तैयारियों में जुट जाते हैं। आपको बता दें कि इस दिन सभी लोग सुबह जल्दी उठकर नहा लेते है और नए कपड़े भी पहनते हैं। इसके बाद सभी लोग एक साथ खाना खाते हैं और फिर बाजार जाकर शाम की पूजा के लिए काफी सारा सामान भी लेकर आते हैं।
Read Also:Diwali ke Patake Pr Shayari Quotes Status: पटाखे से जुड़े कोट्स, शायरी, स्टेटस और फनी जोक्स
आपको बताने जा रहे हैं की शाम की पूजा के लिए कौन कौन सी पूजा की चीजों की आव्यशकता होती है। आपको बता दें कि शाम की पूजा के लिए काफी कुछ चाहिए होता है जैसे कि गेंदे की फूल की माला, गणेश लष्मी की मूर्ति, हठड़ी, दीये, मोमबत्ती, कपूर और तोड़न के साथ साथ और भी काफी कुछ चाहिए होता है। आप चाहे तो और सजावट के लिए गणेश लष्मी के स्टीकर, लष्मी माँ के पैरों के चिन्ह वाले स्टीकर और रंगोली के स्टीकर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा शाम के प्रशाद के लिए मिठाई लेना भी जरूरी होता है।
अगर शाम की पूजा की बात करे तो एक चौकी को सबसे पहले अच्छे से साफ किया जाता है फिर उसपर रंगोली बनाई जाती हैं। इसके बाद हठड़ी और गणेश लष्मी को चौकी पर रखा जाता हैं और फिर कुछ गेंदे के फूल भी रखे जाते हैं। एक छोटी प्लेट में मिठाई डाल कर चौकी पर रखा जाता हैं और फिर सजावट के लिए स्टीकर भी चिपकाए जाते हैं। इसके बाद एक चांदी की कटोरी में दूध डालकर उसमे कुछ चांदी के सिक्के भी रखे जाते हैं। आपको बता दें कि इन चांदी के सिक्कों का साइज काफी ज्यादा बड़ा होता है। इतना सब कुछ करने के बाद सभी परिवार वाले मिलकर गणेश लष्मी की पूजा करते हैं।
Read Also:Diwali kyu Manate Hai in Hindi: दिवाली क्यों मनाई जाती है, इसका महत्त्व क्या है ?
इसके बाद अगर आपके घर मे कोई वाहन है जैसे कि स्कूटर या फिर कार तो उसपर भी टीका लगाया जाता हैं। इतना सब कुछ होने के बाद घर की बालकनी में दीये और मोमबत्ती जलाई जाती है। इसके बाद रात में खाने के समय 7 सब्जी को मिलाकर एक सब्जी बनाई जाती हैं जोकि खास तौर पर दीपावली वाले दिन ही बनाई जाती हैं। इसको पूड़ी के साथ मे खाया जाता है। आप इस सब्जी को मिक्स veg भी कह सकते हैं। अगर पटाखों की बात करे तो आप उसे पूजा करने के बाद किसी भी समय जला सकते हैं। आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी लाइक, शेयर और कमेंट करे। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read Also: Diwali Gift for Friends 2023: दोस्तों की दिवाली को इन गिफ्ट्स से बनाएं खास