Home त्यौहार Dhanteras Ke Totke | धनतेरस के चमत्कारी टोने-टोटके | इन उपाय को...

Dhanteras Ke Totke | धनतेरस के चमत्कारी टोने-टोटके | इन उपाय को करने से बरसेगा पैसा

देशभर में धनतेरस का त्यौहार इस साल 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा। धनतेरस दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है और इस दन माँ लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है। हिन्दू पौराणिक कथा के अनुसार ऐसा माना जाता है की इस दिन पूरे विधि विधान से पूज अर्चना करने ने घर में धन संपत्ति आती है और कारोबार आदि में अच्छे नतीजे भी मिलते है। धनतेरस पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदना काफी शुभ माना जाता है। धनतेरस पर इंटरनेट पर लोग ऐसे कई टोटके के बारे में सर्च करते है जो धन से जुड़ी परेशानी में काफी लाभकारी होते है। आज हमे धनतेरस के कुछ ऐसे टोटके लेकर आए है जो धनवर्षा या कारोबार या नौकरी में अच्छे परिणाम दिला सकते है।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2022 | Dhanteras Ki Shubhkamnaye Sandesh | Dhanteras Shubhechha in Marathi

Dhanteras ke totke | धनतेरस के चमत्कारी टोने-टोटके | इन उपाय को करने से बरसेगा पैसा
Dhanteras ke totke | धनतेरस के चमत्कारी टोने-टोटके | इन उपाय को करने से बरसेगा पैसा

Dhanteras ke totke

1. धनतेरस के दिन पांच गोमती चक्र पर केसर और चंदन की मदद से श्री ह्रीं श्री लिखें और उन्हें पूजा घर में रखें. चक्र के सामने लक्ष्मी माता के मंत्रो को यथाशक्ति अधिक से अधिक जाप करें. मंत्र का जाप करने के बाद उन्हें धन के साथ रखें, ऐसा करने से आपको पूरे साल कभी भी धन हानि नहीं होगी.

2. धनतेरस की शामन को पूरे विधि विधिान से मां लक्ष्मी की पूजा करें और उसके बाद उनके चरणों मं सात लक्ष्मीकारक कौडियां रखें. आधी रात को इन 7 कौडियों को घर के किसी कोने में मिट्टी में गाड़ दें. ऐसा करने से पूरे साल मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी.

धनतेरस के चमत्कारी टोने-टोटके

3. धनतेरस पर मां लक्ष्मी जी की पूजा के समय सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका भी पूजन करें और पूजा के बाद इन्हें तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करने से घर बरकत बढ़ती है.

4. धनतेरस की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं. दीपक में रूई की बत्ती की जगह लाल रंग के धागे का उपयोग करें और साथ ही दीया में थोड़ी केसर भी डाल दें.

धनतेरस विशेस, मैसेज, sms, स्टेटस, कोट्स, शायरी | Dhanteras Wishes, Messages, Status, Quotes, Shayari in Hindi, Marathi

5. धनतेरस पर विधि विधान से पूजन करने के बाद चांदी से बने लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति को पूजा स्थल पर रखना चाहिए. हर रोज इनकी पूजा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है और सुख-शांति बनी रहती है.

6. धनतेकस पर शाम में लक्ष्मी जी की पूजा के समय लक्ष्मी बीजों से अभिमंत्रित 21 अक्षत चालस को एक लाल पोटली में बांधकर कुबेर के साथ पूजन करके उसे दन के साथ रख दें, इससे मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी.

धनतेरस पर कविता 2022 | Dhanteras Poem in Hindi | Dhanteras Kavita

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here