नमस्कार दोस्तों आप सभी के लिए छत्रपति शिवाजी जयंती (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti) कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस साल छत्रपति शिवाजी जयंती 19 फरवरी 2023 को देशभर में मनाई जाएगी। इससे पहले भी फरवरी में जो त्यौहार आए हैं उसके बारे में रिटन अपडेट आप सभी देख सकते हैं।
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2023 | शिवाजी जयंती मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Quotes in Hindi
हमारे देश में जो कोई भी त्यौहार होता है उसका इंतजार हम सभी लोग बेसब्री से करते हैं। जैसा कि आपको पहले ही बता चुके हैं की हर एक त्यौहार की अपनी एक कहानी होती है। हर एक त्यौहार को मनाने का अपना एक मकसद भी होता है।
शिवाजी महाराज पुण्यतिथी: इन खास मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज से करें आज शिवाजी महाराज को नमन
जब आप उत्साही होते हैं,
तो पहाड़ भी मिट्टी के ढेर जैसा दिखता है। –
छत्रपति शिवाजी महाराजप्रतिशोध मनुष्य को जलाती रहती है,
संयम ही प्रतिशोध को काबू करने का उपाय होता है।”
शिवाजी महाराज अमर रहें.जय भवानी जय शिवाजी।
सर्वप्रथम राष्ट्र,
फिर गुरु,
फिर माता-पिता,
फिर परमेश्वर अतः
पहले खुद को नहीं राष्ट्र
को देखना चाहिए।
छत्रपति शिवाज महाराज.
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Shayari in Hindi
छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के बारे में बात करें तो उनके नाम से पूरा मुगल साम्राज्य कांपता था। छत्रपति शिवाजी महाराज अपने दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया करते थे। बहादुर होने के साथ-साथ बुद्धिमान होने के गुण भी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दिया करते थे।
नारी के सभी अधिकारों में,
सबसे महान अधिकार
माँ बनने का है.
छत्रपति (शिवाजी महाराज)बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,
आसान नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना.
शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएंआपके दृढ़ विश्वास,
दृढ़ संकल्प और जुनून से दुश्मनों के सबसे मजबूत को हराया जा सकता है।
छत्रपति शिवाजी महाराज.
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Status in Hindi
हालांकि अब छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानियां सिर्फ इतिहास के पन्नों में लिखी हुई दिखाई देती है। हमारे देश मे आज भी इनकी छवि हमारे देश के कई सारे राज्य में दिखाई देती है और इनके नाम से काफी सारे जगह के नाम भी सम्मान के साथ में रखे गए हैं।
महाकाल व्हाट्सएप शायरी | Mahakal Status in Hindi for Facebook & Whatsapp
एक पुरुषार्थी भी, एक
विद्वान के सामने झुकता
है। क्योंकि पुरुषार्थी भी
विद्या से ही आती है।
-छत्रपति शिवाजी महाराजलक्ष्य की और बढाये
गए छोटे छोटे कदम
बाद मे विशाल लक्ष्य
भी हासिल करा देता है ।एक छोटा कदम छोटे लक्ष्य पर,
बाद मे विशाल लक्ष्य भी
हासिल करा देता है।
आज की प्रमुख जानकारी में आपके सहूलियत के लिए Shivaji Maharaj Jayanti 2023 Shayari in Hindi, Shivaji Maharaj Jayanti 2023 Status in Hindi ओर छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती स्टेटस मराठी आपका समय बचाने के लिए दिए गए हैं।
बदला लेने की भावना मनुष्य
को जलाती रहती है संयम
ही प्रतिशोध को काबू करने
का एक मात्र उपाय है।
छत्रपति शिवाजी महाराजजब आपके हौसले बुलंद हो जाते हैं
तो पहाड़ जैसी विपत्ति
और संघर्ष भी मिट्टी के ढेर की तरह लगता है।”
शिवाजी महाराज को शत-शत नमन.प्रतिशोध मनुष्य को जलाती रहती है,
संयम ही प्रतिशोध को काबू करने का उपाय होता है।”
शिवाजी महाराज अमर रहें.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती स्टेटस हिंदी में
आप चाहे तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म यानी कि ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से हमारी जानकारी को आसानी से शेयर कर सकते हैं। बस आपको अपने पसंदीदा विकल्प को चुनना होगा। यदि आप भी चाहे तो अपनी शायरी हमारे साथ मे साझा कर सकते हैं।
स्वतंत्रता एक वरदान है,
जिसे पाने का अधिकारी हर कोई है।”
शिवाजी महाराज को शत-शत नमनस्वतंत्रता एक वरदान है,
जिसे प्राप्त करने का अधिकार सभी को है।
छत्रपति शिवाजी महाराजशौर्यवान योद्धा
वीरों के वीर छत्रपति
शिवाजी महाराज की जयंती पर
कोटि-कोटि नमन।
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती स्लोगन हिंदी में
आपको बताना चाहते हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज को हराना इतना आसान नही था। लेकिन आपने सुना होगा कि कई बार लड़ाई बेमानी से भी जीती जाती है और यही सब
छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ हुआ था। इनको हराने के लिए एक बड़ी साजिश रची गई थी।
आत्मबल, सामर्थ्य देता है;
और सामर्थ्य,
विद्या प्रदान करती है।
विद्या, स्थिरता प्रदान करती है,
और स्थिरता,
विजय की तरफ ले जाती है।राष्ट्र प्रथम। फिर अपने गुरु,
अपने माता-पिता और अंत
में अपने भगवान! तो,
राष्ट्र को हमेशा खुद से पहले आना चाहिए।
– छत्रपति शिवाजी महाराज.पाण्यात जे गेल्यावर मणरशी,
जंगलात गे ल्यावर वाघाशी
आणि महाराष्ट्रात आल्यावर
शिवशक्तांशी कधीच भिडू नका.जब लक्ष्य जीत की हो,
तो हासिल करने के लिए
कितना भी परिश्रम,
कोई भी मूल्य, क्यो न हो
उसे चुकाना ही पडता है।”
-छत्रपति शिवाजी महाराज.
इसके बाद ही बड़े हादसे को अंजाम दिया गया था। आपको हमारी छोटी सी जानकारी कैसी लगी है आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अगर आप छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कुछ जानते हैं या फिर जानने की इच्छा जाहिर करते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। आप सभी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।