Home त्यौहार बसोडा (शीतला अष्टमी) कब है ?| Basoda (Sheetala Ashtami) Wishes Quotes Shayari...

बसोडा (शीतला अष्टमी) कब है ?| Basoda (Sheetala Ashtami) Wishes Quotes Shayari Status in Hindi

शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। शीतला अष्टमी 2023 में 14 मार्च को शीतला सप्तमी और 15 मार्च को शीतला अष्टमी पड़ रही है। शीतला अष्टमी का शुभ मुहूर्त क्या है चलिए जान लेते हैं। चैत्र कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि प्रारंभ 14 मार्च 2023, रात 08:22 और चैत्र कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि समाप्त 15 मार्च 2023, शाम 06:45| शीतला अष्टमी कब और क्यो मनाया जाता है।

शीतला अष्टमी / बसौड़ा (Basoda) Date & Time, व्रत Story & पूजा विधि Rituals Significance

Happy Basoda (Sheetala Ashtami) Wishes Quotes Shayari Status in Hindi for Whatsapp DP FB Story Instagram Reels Twitter Reddit | बसोडा (शीतला अष्टमी) कब है? जाने महत्व!

बसोडा (शीतला अष्टमी) कब है ?

(बसोडा) पूजा जोकि शीतला माता को अर्पित किया जाता है। कृष्णा अष्टमी पक्ष पर होली के बाद शीतला अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। बसोडा जिसको शीतला अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। होली के 8 दिन बाद इस त्योहार को मनाया जाता है। लेकिन कुछ लोग होली के बाद सोमवार या फिर शुक्रवार को शीतला अष्टमी त्योहार मनाते हैं।

शीतला अष्टमी गुजरात, राजिस्थान और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि बसोडा त्योहार के दिन घर मे चूला नही जलाया जाता है। एक दिन पहले ही खाना बना दिया जाता है और फिर अगले दिन उसी को खाया जाता है।

Basoda (Sheetala Ashtami) Wishes in Hindi

ऐसा बोला जाता है कि मा शीतला की पूजा करने से कई बीमारियों में आराम मिलता है जैसे कि चेचक, चेचक, खसरा आदि। गुजरात में कृष्ण जन्माष्टमी से पहले Shitala Satam मनाई जाती है जोकि इसी प्रकार का त्योहार होता है। Shitala Satam भी शीतला माता को अर्पित किया जाता है। इस दिन भी कोई ताजा खाना नही बनाया जाता है।

शीतला अष्टमी / बसौड़ा (Basoda) Date & Time, व्रत Story & पूजा विधि Rituals Significance

शीतला अष्टमी के पावन पर्व भगवती शीतला आप सभी को स्वस्थ, मंगलमय जीवन तथा अपार सुख-समृद्धि प्रदान करें
शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
शीतला अष्टमी की शुभ कामनाएं !

 

दूर की सुनती है,
माँ पास की सुनती है,
माँ तो आखिर माँ है,
वह तो हर मजबूर की सुनती हैं।
शीतला अष्टमी की शुभ कामनाएं !

दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप।
शीतला अष्टमी की शुभ कामनाएं !

Basoda (Sheetala Ashtami) Quotes in Hindi

शीतला अष्टमी त्योहार को यादगार बनाने के लिए आपके मनोरंजन के लिए आज Sheetla Ashtami Shayari Wishes, और Happy Basoda Shayari Status दिए गए हैं। जैसा कि आज का जीवन ऐसा है जब हम घर जाकर लोगो को शुभकामनाएं नही दे सकते हैं। ऐसे में आप इंटरनेट के माध्यम से शुभकामनाये भेज सकते हैं।

सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगायी है, सुना है शीतला अष्ठमी का त्योहार आया है
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुरायी है, शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

आप और आपके परिवार को शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
माँ शीतला आपका कल्याण करे
हैप्पी शीतला अष्टमी

“शीतला अष्टमी के पावन पर्व भगवती शीतला से आप सभी के स्वस्थ व मंगलमय जीवन तथा अपार सुख-समृद्धि का संचार करने की कामना करता हूँ. शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”

“माता शीतला आपके सब घर परिवार को सुख समृद्धि दे, आपके बच्चो को स्वस्थ रखे और आपके जीवन को खुशिहाली से भर दे. शीतला अष्टमी के पावन पर्व की सभी दोस्तों को हार्दिक शुभकामनाएं”

Basoda (Sheetala Ashtami) Shayari in Hindi

“माँ शीतला आपकी और आपके परिवार की रक्षा करे और सभी को रोग मुक्त रखे. आप सभी को शीतला अष्टमी ह्रदय से शुभकामनाएं”

शीतला अष्टमी के पावन पर्व भगवती शीतला आप सभी को स्वस्थ, मंगलमय जीवन तथा अपार सुख-समृद्धि प्रदान करें
शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

शीतला अष्टमी शायरी स्टेटस शुभकामनाएं
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
शीतला अष्टमी की शुभ कामनाएं

Basoda (Sheetala Ashtami) Status in Hindi

जगत पालनहार हैं माँ, मुक्ति का धाम हैं माँ
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ
सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ
शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

दूर की सुनती है
माँ पास की सुनती है
माँ तो आखिर माँ है
वह तो हर मजबूर की सुनती हैं
शीतला अष्टमी की शुभ कामनाएं

दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप
बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप
शीतला अष्टमी की शुभ कामनाएं

सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगायी है, सुना है शीतला अष्ठमी का त्योहार आया है.
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुरायी है, शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Basoda Shayari Status For Whatsapp Facebook आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं। जैसे कि हम सभी मानते हैं कि हमारा देश एक पवित्र देश है। यहाँ पर समय समय पर त्योहार और एकादशी मनाई जाती है। इनमे से काफी सारी एकादशी भगवान विष्णु को अर्पित की जाती है। लेकिन आज हम शीतला अष्टमी के बारे में बात कर रहे हैं। आप सभी को शीतला अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here