Home फैशन दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने जीता मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब|

दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने जीता मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब|

मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने अपने नाम किया| मिस यूनिवर्स 2017 की रेस में भारत की तफर से श्रद्धा शशिधर, जो की इस ताज को पाने में तोडा सा चूक गई| भारत की ओर से इस बार मिस यूनिवर्स के लिए श्रद्धा शशिधर गई थी जो शीर्ष 16 में अपनी जगह नहीं बना पाई|

वही दूसरी और भारत की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही| भारत को श्रद्धा शशिधर से काफी उम्मीदे थी पर वह भारत के लोगो की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई|

दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने जीता मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब|

बता दें की श्रद्धा शशिधर की उम्र 21 वर्ष है और मीडिया से स्नातक किया हैं। भारत ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, लारा दत्ता ने ये खिताब अपने नाम किया था|

लॉस वेगास में मिस यूनिवर्स का आयोजन किया गया था जिसमे मिस साउथ अफ्रीका को विजेता घोषित किया गया| फ्रांस की आइरिस मित्नेनेर ने ये खिताब डेमी-ले नेल-पीटर्स को पहनाया| डेमी-लेह ने व्यवसाय प्रबंधन में डिग्री हासिल की है| वह अपने काम को लेकर भावुक है| क्योंकि वह महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित कर पाए| मिस यूनिवर्स की ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक डेमी-ली अपने इन कामो का विस्तार करके महिलाओं की मदद करना चाह रही हैं।

भारत की मानुषी छिल्लर ने जीता मिस वर्ल्ड 2017 का ख़िताब, 17 साल बाद जीता भारत ने ये ख़िताब|

‘बिग बॉस’ के घर में शादी करने वाले है शिल्पा और विकास!

मिस यूनिवर्स 2017 के खिताब के लिए दुनिया की 92 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला था| मिस यूनिवर्स 2017 की फाइनल में दक्षिण अफ्रीका, जमैका और कोलंबिया की सुंदरियाँ पहुँची| मिस जमैका तीसरे स्थान पर रही| फर्स्‍ट रनर-अप मिस कोलंबिया बनी|

ये कार्यक्रम अमेरिका के नेवादा राज्य में रविवार रात को हुआ| तथा कार्यक्रम की मेजबानी कॉमेडियन और टीवी होस्ट स्टीव हार्वे ने की।

यूट्यूब स्‍टार लेले पोन्‍स और ‘अमेरिका’ज नेक्‍स्‍ट टॉप मॉडल’ के पूर्व जज जे मैनुएल जज रहे| रविवार (26 नवंबर) को ईवनिंग गाउन राउंड के बाद कई कंटेस्‍टेंट्स मिस यूनिवर्स 2017 के राउंड से बाहर हो गए थे| मिस यूनिवर्स 2017 के 10 फाइनलिस्ट इन देशो के थे अमेरिका, वेनेजुएला, फिलीपींस, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, स्‍पेन, ब्राजील, कोलंबिया, थाइलैंड और जमैका|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here