Home तथ्य Teddy Day (10th Feb) Facts in Hindi – टेडी डे पर रोचक...

Teddy Day (10th Feb) Facts in Hindi – टेडी डे पर रोचक तथ्य Teddy Day की शुरुआत कब से हुई ?

हेलो दोस्तों जैसा की आप जानते है ये महीना (Month) वैलेंटाइन का चल रहा है। तो आज हम बात करेंगे (Teddy Day) की। और इसके क्या-क्या फैक्ट्स (Facts) है ये दिन क्यों मनाया जाता है ? इस दिन का क्या मतलब होता है? जैसा की आप जानते है, टेडी डे (teddy day) “10 फरवरी” को मनाया जाता है। ये दिन प्रेमी-प्रेमिका ही नहीं मनाते है ये दिन लोग अपने फ्रेंड्स के साथ भी सेलिब्रेट करते है, और अपने प्यार का इंज़ार करते है इसके अलावा ग्रीटिंग कार्ड्स, मैसेज आदि भेजते है, यही नहीं ये लोग जब अपने पार्टनर से दूर होते है तो उन्हें सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और व्हाट्सअप पर विश करते है।

हैप्पी टेडी डे | Happy Teddy Day Images, Photos, Wallpapers, DP, Status

10th February Teddy Day Interesting Facts & History in Hindi | टेडी डे की शुरुआत कब हुई थी और किसने की थी ? | टेडी डे से जुड़े रोचक तथ्य | गुड्डा दिवस | टेडी बीयर डे

टेडी डे (Teddy Day) की शुरुआत कब से हुई ?

टेडी डे खास व्यक्ति के लिए अपनी भावनाओं और प्यार को इज़हार करने का सही तरीका होता है। ये दिन कॉप्ल्स के लिए बहुत ही स्पेशल होता है। “नवंबर 1902” में, राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट मिसिसिपी में एक भालू के शिकार में शामिल होने गए थे। इसके बाद शिकारी दल के अन्य सदस्यों ने एक जवान भालू को पकड़ और उसे एक पेड़ से बांध दिया। जब राष्ट्रपति उस भालू का शिकार करने गए, तो रूजबेल्ट ने ये कहते हुए भालू को मारने से मना कर दिया की ये भालू कितना मासूम है और मासूम जानवरों का क़त्ल करना पापनीये है।

हैप्पी टेडी डे | Happy Teddy Day विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

1. क्लिफोर्ड बेरीमैन नामक कार्टुनिस्ट ने एक ब्लैक बीयर बनाकर मारे गए भालू को श्रद्धांजलि दी. जिसे स्थानीय लोगो ने भी उसकी आत्मा के लिए शांति मांगी।

2. उन दिनों कार्टून का स्टोर चलाने वाले मोरिस मिचटॉम कार्टून बीयर से खूब प्रभावित हुए। उसेक बाद उनकी पत्नी ने भालू के रंग का एक और बीयर बनाया। और रुजबेल्ट से प्राथना कर उस बीयर का नाम टेडी रखने को कहा। ऐसा इसिलए कहा की क्योंकि रूजबेल्ट के पेट का नाम टेडी था। ये सुन कर रोज रूजबेल्ट काफी खुश हो गए, और उस बीयर का नाम टेडी रख दिया।

3. बीयर डे 9 सितंबर को मनाया जाता है, लेकिन टेडी डे 10 फरवरी को मनाया जाता है।

10th February Teddy Day Interesting Facts & History in Hindi | टेडी डे की शुरुआत कब हुई थी और किसने की थी ? | टेडी डे से जुड़े रोचक तथ्य | गुड्डा दिवस | टेडी बीयर डे

टेडी डे के मनाने के फैक्ट्स (Facts) तथ्य

1. कॉप्ल्स अपने पार्टनर को खुश करने के लिए टेडी गिफ्ट करते है। क्योंकि टेडी बीयर लड़कियों को बेहद पसंद होता है।

2. ये दिन वैलेंटाइन डे से 4 दिन पहले मनाया जाता है।

3. कई प्रेमी अपने पार्टनर को खुश करने के लिए महंगे तोहफ़े व् टेडी बीयर खरीदते है और उसके लिए रेस्टोरेंट बुक करा कर इस वीक को बेहद एन्जॉय करते है।

हैप्पी टेडी डे | Happy Teddy Day Images, Photos, Wallpapers, DP, Status

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here