क्या बंद हो जाएगा Bigg Boss 13? शो पर लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट पहुँचा मामला कलर्स टीवी पर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 को शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ लेकिन इस बार दर्शक इस शो से काफी नाराज दिख रहे है। बिग बॉस के घर में हर साल वैसे तो विवाद देखने को मिलता ही है लेकिन इस बार विवाद शो के अंदर नहीं बल्कि शो के बहार नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस के सीजन 13 को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। इस शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लग रहे है और इस शो का लोग बायकाट कर रहे है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस शो बंद करो अभियान चलाया जा रहा था।
क्या बंद हो जाएगा Bigg Boss 13?
बिग बॉस 13 को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation Of All India Traders) ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र भेजकर कलर्स टीवी पर चल रहे टीवी शो ‘बिग बॉस 13’ के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। इस पत्र में ‘बिग बॉस’ पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।
दर्शकों का आरोप है की बिग बॉस सीजन 13 में अश्लीलता दिखाई जा रही है और इस वजह देशभर में लोग गुस्से में है। इस शो के होस्ट सलमान खान पर अश्लीलता फ़ैलाने के आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया और जल्द ही इस मामले में सुनवाई होगी।
इसमें आरोप लगाया गया है कि बिग बॉस के संचालक सलमान खान के कार्यक्रम से अश्लीलता फैलाई जा रही है। इस कारण एक परिवार के सदस्य साथ बैठकर कार्यक्रम नहीं देख पाते। यह मुकदमा अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के अध्यक्ष की ओर से डाला गया है। बिग बॉस के प्रसारण पर भी रोक लगाने की मांग की गई है।
अर्जी देने वाले नौचंदी क्षेत्र निवासी महासभा के अध्यक्ष अभिषेक सोम ने बताया कि कलर्स टीवी पर बिग बॉस कार्यक्रम प्रसारित है। इसमें अश्लीलता, अनैतिकता का प्रचार धड़ल्ले से होता है। आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को देखकर देश का युवा संस्कार से दूर हो रहा है।