Home मनोरंजन Who Was Uttara Baokar Death News: कौन थी मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बाओकर...

Who Was Uttara Baokar Death News: कौन थी मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बाओकर का 79 साल की उम्र निधन!

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवी और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बाओकर का 79 साल की उम्र में पुणे के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन (Uttara Baokar Passed Away) हो गया है। अभी जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक वह काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी, मंगलवार को उन्होंने अस्पताल में अ अंतिम सांसे ली, पिछले जानते हैं कौन थी अभिनेत्री उत्तरा बाओकर?

Eknath Shinde Received Death Threats: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली, युवक हुआ ग्रिफ्तार!

Who Was Uttara Baokar Death News in Hindi, Cause of Death Uttara Baokar Passed Away, Career, Awards, Hit Film, Hit Shows More Details in Hindi | कौन थी मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बाओकर का 79 साल की उम्र निधन!

Who Was Uttara Baokar Death News

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री उत्तरा बाओकर ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में ‘यात्रा’ फिल्म से डेब्यू करके की थी, लेकिन उन्हें पहली बार लोकप्रियता अगले साल यानी 1987 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई गोविंद निहलानी की फिल्म ‘तमस’ से लोकप्रियता मिली थी। जिसके बाद उन्होंने लगभग 40 साल तक अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर लोगों का मनोरंजन किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। उत्तरा बाओकर की कुछ लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो उसमे द बर्निंग सीज़न, दोघी, ठक्षक, सरदारी बेगम और रुक्मावती की हवेली जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

Former Minister Gayatri Devi Death News: पूर्व मंत्री गायत्री देवी का निधन, 27 सालों तक रहीं MLA, बिहार में शोक की लहर

कौन थी मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बाओकर का 79 साल की उम्र निधन!

उत्तरा बाओकर ने आपके एक्टिंग के 30 साल के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। आपको बता दे की न केवल फिल्मो में बल्कि उन्होंने मशहूर टीवी शोज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया और लोगो के दिल में अपनी जगह बनाई। उन्होंने साल 1990 में ‘उड़ान’ सीरियल से टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अंतराल, एक्स ज़ोन,जस्सी जैसी कोई नहीं और कशमकश ज़िंदगी की जैसे सीरियल्स में भी काम किया। साल 1984 में उतरा बाओकर ने संगीत नाटक अकादमीअवार्ड, भारत की राष्ट्रीय एक्टिंग अकादमी (हिंदी रंगमंच) का खिताब जीता।

अभिनेत्री उत्तरा बाओकर करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा उत्तरा बाओकर ने साल 1988 में मृणाल सेन की लोकप्रिय फिल्म ‘एक दिन अचानक’ के लिए सहायक अभिनेत्री का नेशनल अवार्ड जीता था, जिसे उनके कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जाता है। उत्तरा बाओकर की मृत्यु की खबर (Uttara Baokar Death News) सामने आने के बाद मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और कोई उनके काम और उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Former Cricketer Salim Durrani Death: सलीम दुर्रानी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, जाने क्रिकेट करियर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here