Home मनोरंजन Who Was Kuljeet Pal Death News: जाने-माने फिल्म निर्माता कुलजीत पाल का...

Who Was Kuljeet Pal Death News: जाने-माने फिल्म निर्माता कुलजीत पाल का 90 साल की उम्र में निधन, अंतिम संस्कार डेट और टाइम?

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की सिनेमा जगत के जाने-माने फिल्म निर्माता कुलजीत पाल का 90 साल की उम्र में निधन (Kuljit Pal Passed Away) हो गया है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, बताया जा रहा है कि 24 जून 2023 को यानी शनिवार को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। कुलजीत पाल की मृत्यु की खबर (Kuljit Pal Death News) की पुष्टि उनके मैनेजर संजय बाजपेयी ने की है।

इसे भी पढ़े: Ammonium Gas Leak in Bihar: हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित राज फ्रेश दूध फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने के कारण एक मजदूर की मृत्यु, 100 से अधिक बीमार?

Who Was Kuljeet Pal Death News in Hindi, Filmmaker Kuljeet Pal Passed Away At the Age of 90 | Kuljeet Pal Died Reason | कुलजीत पाल का अंतिम संस्कार कब और कहा किया जायेगा ?

Kuljeet Pal Death News

कुलजीत पाल के मैनेजर संजय बाजपेयी सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘कुलजीत जी को हार्ट अटैक आ गया वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे।’ आज दोपहर तकरीबन 12:00 बजे मुंबई के सांताक्रुज में कुलजीत पाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा, और उनकी आत्मा की शांति के लिए 29 जून 2023 की शाम 5:00 बजे प्रेयर मीट का आयोजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़े: Train Accident in Bankura West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा में दो मालगाड़ियों की टक्कर, 12 बोगियां बेपटरी होने से यातायात ठप

Kuljeet Pal Family

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुलजीत पाल ही वो निर्माता थे जिन्होंने बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को पहला ब्रेक दिया था।हालांकि वो प्रोजेक्ट कभी फ्लोर पर नहीं आ पाया था और फिल्म बंद हो गई। उनके परिवार की बात करें तो उनकी एक बेटी है, जिसका नाम अनु पाल है, जो अपनी किस्मत फिल्म इंडस्ट्री में आजमा चुकी है, लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई।

कुलजीत पाल की बेटी अनु पाल ने क्यों बदला अपना नाम ?

जानकारी के लिए बता दें कि कुलजीत पाल की बेटी अनु पाल फिल्म ‘आज’ में  देखने को मिली थी। इस फिल्म में उनके साथ राजीव भाटिया ने मार्शल आर्ट ट्रेनर का रोल प्ले किया था। लेकिन जब उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो फिल्म में उनकी केवल पीठ को दिखाया गया, जिसके बाद में काफी आहत हुई और बांद्रा कोर्ट पहुंच कर अपना नाम बदल कर अक्षय कुमार कर लिया।आज के समय में वो बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार हैं।

इसे भी पढ़े: Boldest Web Series: इस बोल्ड वेब सीरीज को देखकर रोंगटे के साथ काफी कुछ खड़ा हो जाएगा, उत्तेजित होने से रोक नहीं पाएगा?

Who Was Kuljeet Pal | कौन थे कुलजीत पाल?

कुलजीत पाल कैरियर की बात करें तो बतौर निर्माता अपने करियर में उन्होंने अर्थ, आज, परमात्मा, वासना, दो शिकारी और आशियाना जैसी फिल्मों को बनाया। कुलजीत पाल ने हाल ही में कंप्लीट सिनेमा में एक पब्लिक नोटिस जारी करके ऐलान किया है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘अर्थ’ के रीमेक राइट्स एग्रीमेंट को समाप्त कर दिया है। मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here