नमस्कार दोस्तों, कन्नड़ इंडस्ट्रीज एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कन्नड़ फिल्मों के चर्चित अभिनेता लक्ष्मण का दिल का दौरा पड़ने के निधन (Kannada Actor Lakshman Death News) हो गया है। आपको बता दें कि एक्टर 74 वर्ष की आयु में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। सोमवार को उनके निधन की खबर सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। तो चलिए जानते आखिरकार कौन थे लक्ष्मण?
Who Was Kannada Actor Lakshman Death News
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चर्चित अभिनेता लक्ष्मण ने अपने 74 साल के करियर में 300 से अधिक कन्नड़ फिल्मों में काम किया है, और आज भी उसके काम को काफी पसंद किया जाता है। बताया जा रहा है कि सीने में दर्द होने के बाद उन्हें नगरभावी के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था, इलाज के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया था, लेकिन आज यानि सोमवार 23 जनवरी 2023 को उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। उनके पार्थिव शरीर को फिलहाल जनता के दर्शन के लिए रखा गया है और अंतिम संस्कार आज ही के दिन किया जाएगा, लेकिन किस समय किया जायेगा अभी ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है।
कौन थे अभिनेता लक्ष्मण कैसे हुआ निधन, नहीं बनना चाहते थे एक्टर!
कन्नड़ फिल्मों के चर्चित अभिनेता लक्ष्मण के मृत्यु की खबर सामने आने के बाद साउथ इंडस्ट्री के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख साझा किया। अभिनेत्री से नेता बनीं सुमलता अंबरीश ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लक्ष्मण के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर की और लिखा की ‘प्रसिद्ध वरिष्ठ अभिनेता लक्ष्मण की मृत्यु की खबर चौंकाने वाली है. उन्होंने ‘अंथा’ समेत कई फिल्मों में काम किया है. वो अभिनेता जो रंगमंच, टेलीविजन और सिनेमा उद्योग में सक्रिय थे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वो उनके परिवार को इस नुकसान को सहने की शक्ति दे.’
कौन थे अभिनेता लक्ष्मण ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक्टर लक्ष्मण के करियर की बेहतरीन फिल्मे कुछ इस प्रकार है ‘दादा’, ‘हलुंडा थवारू’, ‘यजमान’, ‘सूर्यवंश’, ‘सांगलियाना’, ‘मल्ला’ | हाल ही में उन्हें ‘रवि बोपोअन्ना’ फिल्म में देखा गया था, बता दे की वह ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाया करते थे। लक्ष्मण ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो आर्मी ज्वाइन करने वाले थे लेकिन उनकी मां ने उन्हें रोक दिया था और फिर उन्होंने फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।