Home मनोरंजन Game Of Thrones Fame Actor Darren Kent Death: गेम ऑफ थ्रोन्स फेम...

Game Of Thrones Fame Actor Darren Kent Death: गेम ऑफ थ्रोन्स फेम डैरेन केंट का निधन हुआ, दुर्लभ बीमारी से ही ग्रस्त!

नमस्कार दोस्तों, हॉलीवुड मनोरंजन जगत से दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एक्टर डैरेन केंट (Darren Kent Death News) की मृत्यु की खबर निकल कर सामने आई है, बता दे की मात्र 36 वर्ष की उम्र में उनका निधन (Darren Kent passes away) हो गया है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट की माने तो 11 अगस्त 2023 को निधन हो गया था, लेकिन  बीते दिन मंगलवार को अमेरिका की टैलेंट एजेंसी कैरी डोड एसोसिएट्स की ओर से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट कर ये जानकारी दी गई की एक्टर का निधन हो गया है। अभी तक मृत्यु का सही कारण सामने नहीं आया है।

Game Of Thrones Fame Actor Darren Kent Death News in Hindi | Who Was Darren Kent Died Reason, Wiki, Bio, Family More Details | Darren Kent Was Battling A Rare Disease | गेम ऑफ थ्रोन्स फेम डैरेन केंट का निधन हुआ

Game Of Thrones Fame Actor Darren Kent Death

आपकी जानकारी के लिए बता दे की टैलेंट एजेंसी (talent agency) की तरफ से डेरेन केंट के निधन (Darren Kent Death News) की पुष्टि की गई है। एजेंसी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर किया गया जिसमे उन्होंने लिखा की “ये बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि हमारे खास दोस्त और क्लाइंट डेरेन केंट का निधन हो गया है। इस मुश्किल समय में हम उनके परिवार के साथ हैं।” इसके आगे लिखा Rest In Peace (RIP).

गेम ऑफ थ्रोन्स फेम डैरेन केंट का निधन हुआ, दुर्लभ बीमारी से ही ग्रस्त!

ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक हॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एक्टर डैरेन केंट एक रेयर बीमारी से जूझ रहे थे।उन्हें ऑस्टियोपोरोसिस, अर्थराइटिस और स्किन डिसऑर्डर था, और वह इस बीमारी से काफी लंबे समय से जूझ रहे थे। दावा यही किया जा रहा है की लंबी बीमारी से लड़ते लड़ते उनका निधन हो गया।

Who Was Darren Kent ?

जानकारी के लिए बता दे की केंट का जन्म यूके के एसेक्स में हुआ था, उन्होंने अपना बचपन वहीं पर बिताया, इसके बाद 2007 में उन्होंने इटालिया कोंटी से ग्रेजुएशन किया, यह संस्थान आर्ट और थिएटर के लिए जाना जाता है। उनके करियर की शुरुआत साल 2008 में रिलीज़ हुई हॉरर फिल्म मिरर्स से हुई, इसके बाद उन्होंने गेम ऑफ थ्रोन्स में काम किया, जिसके बाद उन्होंने काफी लोकप्रियता प्रताप हुई। इसके अलावा उन्होंने स्नो व्हाइट एंड द हंट्समैन, मार्शल लॉ, ब्लडी कट्स, द फ्रेंकस्टीन क्रॉनिकल्स, ब्लड ड्राइव और ब्रदर्स सॉरो जैसी फिल्मों में भी काम किया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here