Home मनोरंजन Who is WWE Veer Mahaan (Rinku Singh) in Hindi | कौन है...

Who is WWE Veer Mahaan (Rinku Singh) in Hindi | कौन है ” साधु” WWE का वीर महान बड़े बड़े सूरमा भी जिस से कांप रहे!

नमस्कार दोस्तों, WWE में जब द ग्रेट खली की एंट्री हुई थी, तब उन्हें पूरी दुनिया ने उन्हें पलट कर देखा था, क्योंकि इससे पहले भारत की ओर से इस कद काठी वाला कोई रेसलर नहीं आया था। हालांकि भारत में कुश्ती और दंगल बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन इसके बावजूद WWE में भारत की ओर से कोई ऐसा रेसलर नहीं गया था, जिसने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया हो। ग्रेट खली ने जब एंट्री की तो कुल 3, 4 5 साल तक अच्छा किया लेकिन उसके बाद द ग्रेट खली का प्रदर्शन लगातार नीचे जाता रहा।

Read Also – WWE का मतलब, फुल फॉर्म | WWE Full Form in Hindi & English

Who is WWE Veer Mahaan (Rinku Singh) in Hindi | कौन है " साधु" WWE का वीर महान बड़े बड़े सूरमा भी जिस से कांप रहे! | WWE Veer Mahaan (Rinku Singh) Wiki & Bio,

Who is WWE Veer Mahaan (Rinku Singh) in Hindi

WWE के बारे में लगातार ये आरोप लगता रहता है कि ये पूरी तरह से एक स्क्रिप्टेड शो होता है। लेकिन जो लोग हमारी इस जानकारी को देख रहे हैं वे WWE के बहुत बड़े फैन है और बिल्कुल ये नही मानते हैं कि WWE एक स्क्रिप्टेड शो है। लेकिन हालही में भारत की भूमि से एक नए रेसलर की लिस्ट में नाम शामिल हुए हैं जिनका नाम है वीर महान। सबसे बड़ी चर्चा इसलिए हो रही है कि इस नए रेसलर का गेटअप कुछ ऐसा है कि सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है।

कौन है ” साधु” WWE का वीर महान बड़े बड़े सूरमा भी जिस से कांप रहे!

वीर महान में एक साधु की झलक के साथ साथ परशुराम का गुस्सा भी दिखाई देता है। आखिरकार कौन है ये नया रेसलर और कैसे WWE के स्टेज पर अपनी बात मनवा रहा है। WWE में ग्रेट खली से पहले शायद ही कोई रेसलर हो जिसने अंतराष्ट्रीय स्तर पर इतना बड़ा नाम कमाया हो। ग्रेट खली के बाद लंबे समय तक किसी और भारतीय रेसलर का नाम सुर्खियों में नही बना। लेकिन एक बार फिर से WWE के रिंग में एक और नए भारतीय रेसलर ने अपना कमाल दिखाना शुरू किया है। WWE के मैदानमे वीर महान खुले बाल और माथे पर टीका लगाए मैदान में उतरते हैं।

WWE Veer Mahaan (Rinku Singh) Wiki & Bio

इसके बाद ताकत का प्रदर्शन करते हैं जब तक अपने प्रतिबंधि को उठाकर रिंग से बाहर न फेक दे। हाल ही उनका मुकाबला सैम से हुआ था जिसे उसने रिंग में टिकने ही नही दिया था। पहले सैम को चित किया और फिर रिंग से बाहर निकलकर पीटा और फ़ॉर पूरी फाइट अपने नाम कर ली। जाहिर सी बात है कि आखिरकार ये नए खिलाड़ी कौन है जिन्होंने ग्रेट खली को भी पीछे छोड़ दिया। आखिरकार कौन है वीर महान चलिए जान लेते हैं। उत्तर प्रदेश गोपीगंज के निवासी है जिनका असली नाम रिंकू सिंह राजपूत है और इनका जन्म 8 मई 1986 को हिअ जिनके करीब 9 बच्चे हैं।

रिंकू बचपन से ही पहलवानी का शौक था लेकिन उन्होंने स्कूल के दिनों में भाला फेकने में महारत हासिल कर ली। भाला फेकने में जूनियर नेशनल पदक भी जीता है। इसके बाद वे गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज भी गए। 2008 में उन्होंने द मिलियन डॉलर आम नाम के भारतीय रियलिटी शो में हिस्सा भी लिया जिसमे बेसबॉल फेकने वाले खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। रिंकू ने बेसबॉल कभी नही खेला था लेकिन भाला फेकने वाले अनुभव ने उन्हें यहाँ भी चैंपियन बना दिया था। 2018 में बेसबॉल से मन भरा तो वे रेसलिंग की तरफ बड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here