नमस्कार दोस्तों, टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के बता दे की फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन (Bhairavi Vaidya Passes Away) हो गया है। बताते चले की भैरवी ने 67 वर्ष की आयु में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस भैरवी वैद्य नीतू की खबर की पुष्टि को-स्टार सुरभि दास ने खुद की है। तो चलिए जानते है कौन थी भैरवी वैद्य (Who Was Bhairavi Vaidya), मृत्यु का कारण इत्यादि जानकारी।
Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding Date: आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखारे की शादी कब है ?
Bhairavi Vaidya Death News
आपकी जानकारी के लिए बता दे की भैरवी और सुरभि ने कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में साथ काम किया था।सुरभि ने भैरवी वैद्य के निधन पर दुख व्यक्त किया है। सुरभि ने अपने सीरीयल ‘नीमा डेन्जोंगपा’ के सेट पर वैभवी वैद्य के साथ शानदार वक्त बिताया था।ऐसे में वैभवी के निधन ने शो की स्टारकास्ट को स्तब्ध कर दिया है। हर कोई भैरवी को याद कर इमोशनल हो रहा है। उनके साथ बीते अच्छे लम्हों को याद कर गमगीन हो रहा है।
एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन का कारण
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस भैरवी वैद्य कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थी, एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने 45 साल तक काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा था।बता दे की भैरवी वैद्य को आखरी बार कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले सीरियल ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में देखा गया था। एक्ट्रेस ने अपने किरदार को इस कदर निभाया की आज भी वह लोगों के जहन में जिंदा है।
View this post on Instagram
Who is Bhairavi Vaidya Kaun Hai?
एक अनुभवी अभिनेत्री के तौर पर जानने वाली भैरवी वैद्य ने अपने 45 साल के करियर में इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान और इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जैसे लोकप्रिय कलाकारों के साथ काम किया। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘चोरी-चोरी चुपके-चुपके’ में साइड रोल किया था।लेकिन उनकी अदाकारी और प्रशंसा ने उन्हें विशेष पहचान दिलाई। एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
सलमान और ऐश्वर्या के साथ किया था काम!
इसके अलावा, भैरवी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ भी स्क्रीन पर काम किया था। उन्होंने ‘ताल’ नामक फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें वे अनिल कपूर और अक्षय खन्ना के साथ थी। उन्होंने इस फिल्म में जानकी की भूमिका निभाई थी और उनका अदाकारी से परिवार और साक्षरता अभियान में मदद की बड़ी तारीफ की गई। भैरवी एक प्रमुख थियेटर कलाकार भी थीं और उन्होंने कई थियेटर प्रोजेक्ट्स में भाग लिया था, जो उन्हें उनकी दमदार प्रस्तुति और उच्च अदा के लिए प्रसंसा दिलाई। उन्होंने अक्सर अपनी भूमिकाओं में मां के किरदार को निभाया था। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।