Home मनोरंजन Madhura Naik Lost Sister and Brother-in-law in Israel War: मधुरा नाइक ने...

Madhura Naik Lost Sister and Brother-in-law in Israel War: मधुरा नाइक ने इजरायल और हमास युद्ध में अपनी कजिन सिस्टर और जीजा को खो दिया

नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। जैसा कि आप सभी को मालूम है इजराइल और फिलीस्तीन के बीच जंग छिड़ी हुई है, लेकिन इसी बीच एक एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह टीवी एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ‘नागिन’ (Naagin) सीरियल में नजर आ चुकीं मधुरा नाइक हैं। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेहद इमोशनल दिखाई दे रही है। वह अपनी बहन और जीजा की फोटो और वीडियो साझा करती हैं और बताती हैं कि उनके जीजा और बहन को इजरायल में आतंकियों ने मार दिया है। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Who Was Karthyayani Amma Death News: नहीं रहीं कात्यायनी अम्मा, 96 साल की उम्र में की थी पढ़ाई!

'Nagin' Actress Madhura Naik Lost Sister and Brother-in-law in Israel War News in Hindi | Madhura Naik lost her cousin sister and brother-in-law in the Israel-Hamas war

‘Nagin’ Actress Madhura Naik Lost Sister and Brother-in-law in Israel War

बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि मधुरा नाइक (Madhura Naik) ने इजरायल और हमास युद्ध में अपनी कजिन सिस्टर और जीजा को खो दिया है। मधुरा सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर यह जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की है। एक्ट्रेस ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा ‘मैं मधुरा नाइक हूँ, जन्मा हुआ भारत में और एक यहूदी हूँ। भारत में हम सिर्फ 3000 हैं। 7 अक्टूबर से पहले, हमने अपने परिवार के एक बेटे और एक बेटी को खो दिया। मेरी बहन ओडाया और उसके पति को मार दिया गया, उनके दो बच्चों के सामने। वो दर्द और तकलीफ जो मेरा परिवार अब झेल रहा है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।’

Terrorist Mullah Bahaur Shot Dead in Pakistan: पाकिस्तान में एक और भारत विरोधी की हत्या, कौन था मुल्ला बाहौर?

मधुरा नाइक ने इजरायल और हमास युद्ध में अपनी कजिन सिस्टर और जीजा को खो दिया

‘नागिन’ (Naagin) सीरियल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मधुरा नाइक ने  इस वीडियो में अपने परिवार को खोना का दर्द बयां किया है। इसी के साथ उन्होंने वीडियो में आगे कहां की ‘आज इजरायल दर्द में है। हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढें जल रहे हैं। महिलाओं, बच्चे और बूढे कमजोर लोगों को टारगेट किया जा रहा है। ये फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा इजरायल के लोगों को किलर्स की तरह दिखाना चाहते हैं। ये सही नहीं है। खुद का बचाव करना आतंक नहीं है।’ देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

India’s Most Wanted Rashid Latif Shot Dead in Pakistan: पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की हत्या, जाने पूरा मामला!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here