Home मनोरंजन Himachal Pradesh Shimla Jain Temple Dress Code: शिमला में स्थित जैन मंदिर...

Himachal Pradesh Shimla Jain Temple Dress Code: शिमला में स्थित जैन मंदिर में अब छोटे कपड़े पहनकर जाने पर प्रतिबंध लगा!

नमस्कार दोस्तों, हिमाचल प्रदेश से बड़ी और निकल कर सामने आ रही है। कुछ ही समय पहले कई अन्य मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया गया है, और अब एक और मंदिर में ड्रेस कोड को लागू कर दिया गया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित जैन मंदिर में अब छोटे कपड़े पहनकर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दे की मंदिर प्राधिकरण ने इस संबंध में सूचना जारी की है। मंदिर के पुजारियों द्वारा इस फैसले पर कहा की  सभ्यता और मर्यादा का पालन करने के लिए  इन नियमों को लागू किया गया है।

Noida Himsagar Society Dress Code: नोएडा की इस सोसाइटी में नहीं पहन सकेंगे लूंगी और नाइटी, जाने कारण ?

Himachal Pradesh Shimla Jain Temple Dress Code News in Hindi | Wearing short clothes is now banned in the Jain temple in Shimla | जैन मंदिर ड्रेस कोड पर पुजारियों और भक्तों को क्या कहना है ?

Himachal Pradesh Shimla Jain Temple Dress Code

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिमला का यह मंदिर तकरीबन 100 साल पुराना है, लोगों के बीच यह मंदिर काफी लोकप्रिय हैं। श्री दिगंबर जैन सभा मंदिर का देखभाल करती है। मंदिर प्रशासन ने हाल ही में नया ड्रेस कोड को रेखांकित करते हुए मंदिर के बाहर एक नोटिस लगाया था।

Nagpur Temples Dress Code News: महाराष्ट्र के 4 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, नहीं पहन कर जा सकेंगे कटी फटी पेंट, शॉट्स, स्कर्ट इत्यादि!

शिमला में स्थित जैन मंदिर में अब छोटे कपड़े पहनकर जाने पर प्रतिबंध लगा!

शिमला के 100 साल पुराने मंदिर के बाहर लगाए गए बोर्ड में लिखा गया है “सभी महिलाएं और पुरुष शालीन कपड़े पहनकर मंदिर आएं। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस, फ्रॉक और तीन चौथाई जींस आदि पहनने वालों को मंदिर परिसर के बाहर से ही दर्शन करें।”

जैन मंदिर ड्रेस कोड पर पुजारियों को क्या कहना है ?

इस पुरे मामले पर मंदिर के एक पुजारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह फैसला महिलाओं में बदलते फैशन और पहनावे की पसंद और हिंदू सभ्यता संस्कृति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।  पुजारी ने आगे कहा कि अन्य धर्मों के लोग अपने धर्म के प्रति ऑफिस जागरूक होते हैं, और अपने पहनावे को नहीं छोड़ते। लेकिन वहीं दूसरी तरफ हिंदू धर्म के लोग धार्मिक मूल्यों से समझौता कर लेते है।

जैन मंदिर ड्रेस कोड पर भक्तों को क्या कहना है ?

मंदिर के फैसले पर भक्त ने कहा कि यह 100 साल पुराना मंदिर है। यह फैसला हमारी परंपरा को दर्शाता है। छोटे कपड़े और वेस्टर्न कल्चर हमारे रीति-रिवाजों और परंपराओं का उल्लंघन करते हैं। एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि हम वेस्टर्न कल्चर को अपना रहे हैं और अपनी मूल परंपराओं को भूलते जा रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो भक्तों ने भी मंदिर के इस फैसले का समर्थन किया है। मंदिर ड्रेस कोड के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।

Adipurush Dialogue Change After Controversy: आदिपुरुष मेकर्स ने विवाद के बाद फिल्म के डायलॉग बदलने का फैसला लिया, मनोज मुंतशिर कहीं यह बातें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here