Home मनोरंजन #RIP Vismaya Death Suicide or Murder Mystery News in Hindi – विस्मया...

#RIP Vismaya Death Suicide or Murder Mystery News in Hindi – विस्मया ने आत्महत्या की या फिर किसी ने किया मर्डर ?

नमस्कार दोस्तों, आयुर्वेदा मेडिकल स्टूडेंट vismaya का निधन हो गया है, अब वह हमारे बिच नहीं रही। एक विशेष कारण की वजह से वह अब हमारे बिच से हमेशा हमेशा के लिए चली गई है। हाल ही में vismaya का निधन हो गया है ।आयुर्वेदा मेडिकल स्टूडेंट की स्टूडेंट कई दिनों से परेशानी और मानसिक परेशानी से जूझ रही थीं। तो आखिरकार कौन थे यह तो चलिए जानते है पूरी खबर विस्तार में। अगर आप इन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते है तो आप लेख में दिए गए लिंक पर जा सकते हैं। जानकारी को साझा करने के लिए सहायता करें।

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Vismaya's family believes the hanging death is in fact a murder, Vismaya Death Suicide or Murder Mystery News in Hindi, Kollam dowry death, Vismaya's death, AMVI Kiran Kumar

Vismaya Death Suicide or Murder Mystery News in Hindi

माता पिता ने कहा है कि विस्मया की हत्या इनके पति किरणकुमार ने की है। आज भी यह एक पहेली बनी हुई है कि इनकी हत्या की गई थी या फिर इन्होंने खुद मानसिक परेशानी से सुसाइड कर लिया था। सुशांत सिंह के बाद यह दूसरी रहस्यमयी मौत है। गुनेगार चाहे जो कोई भी आज या कल में उसको सजह मिल जाएगी। किरणकुमार से सोमवार रात पूछताछ करि गयी थी। उन्होंने ये कबुल कर लिया था कि अपनी बीवी के साथ में मारपीट किया करते थे। सोशल मीडिया पर आज भी इन दोनों की शादी की फ़ोटो मौजूद हैं।

दहेज के मामले भी सामने आ रहे हैं जोकि हर घर की कहानी होती है। पुलिस आज भी FIR करने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। आज पूरा देश सदमे में है। महिला के माता पिता घर पे शोख मना रहे हैं। इसके अलावा रिश्तेदारों के चेहरे पर मायूसी दिखाई दे रही है। सभी लोग ऑनलाइन इन्हें RIP भेज रहे हैं। आप भी इन्हें RIP संदेश भेज सकते हैं। कोरोना के बीच मे यह एक और बड़ी मौत हैं। इससे पहले भी कई नौजवान हमे छोड़ चुके हैं। आप इस जानकारी को परिजनों के बीच मे साझा कर सकते है। RIP vismaya

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here