Home मनोरंजन Veteran kannada Actor Rajesh Death | कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश...

Veteran kannada Actor Rajesh Death | कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश जी का 89 साल की उम्र में निधन !

नमस्कार दोस्तों, कन्नड़ इंडस्ट्रीज से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश (Veteran Kannada actor Rajesh) का शनिवार को 89 साल  की उम्र में निधन हो गया है।  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हें 9 फरवरी 2022 को बैंगलोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता राजेश ने तड़के करीब 2.30 बजे आखरी सांसे ली, तो चलिए जानते है की राजेश कौन थे ? और उनकी मर्त्य असल कारण क्या है ?

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Kannada Actor Rajesh Death Reason | Veteran Kannada Actor Rajesh Passed Away on Sat At the Age of 89 | Who is Rajesh, Career, Family, Childrens, Bio and More Details in Hindi

Veteran kannada Actor Rajesh Death

कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश (Veteran Kannada actor Rajesh) की उम्र 89 साल थे, जिस समय वह उस दुनिया को अलविदा कह गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजेश की किडनी खराब हो गई थी, साथ बढ़ती उम्र के साथ कई बीमारी उन्हें हो गई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राजेश कौन थे ? कम उम्र में ही थियेटर से जुड़े (Who is Rajesh)

कन्नड़ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राजेश का जन्म बंगलूरू में हुआ था, उनका असली नाम मुनि चौडप्पा है, लेकिन उन्हें ज्यादतर लोग राजेश के नाम से जानते और पहचानते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने अपने घर परिवार के खिलाफ कम उम्र में ही थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। उनका स्टेज नाम विद्या सागर था।हैरान करने वाली बात तो यह की इन्होने अपनी खुद की थिएटर मंडली बनाई, जिसका नाम उन्होंने शक्ति ड्रामा बोर्ड रखा।

Rajesh Carrer ?

राजेश के कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने कैरियर में विष सर्प, नंदा दीपा, चंद्रोदय और कित्तूर रानी चेन्नम्मा जैसे सफल नाटकों में काम किया था, जिन्हे काफी पसंद किया गया। बताया जा रहा है की 9 फरवरी 2022 को जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, उस दौरान उन्हें सांस लेने में  दिक्कत हो रही थी। उनके पांच बच्चे है। राजेश ने अपने करियर में केवल एक्टिंग नहीं की बल्कि गायिका में भी अपना हाथ आजमाया। कन्नड़ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राजेश के निधन के बाद, कन्नड़ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है, और सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। मनोरंजन जगत से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here