Uraan Movie Review & Box Office Prediction: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करे आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली फिल्म उड़ान / उरांव (Uraan) के रिव्यु के बारे साथ ही साथ आपको बताने वाले है फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस केसा कलेक्शन करने वाली है ?, फिल्म पब्लिक को पसंद आ रही या फिर नहीं ? फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हो जाएगी हिट या फ्लॉप ? क्रिटिक्स को फिल्म पसंद आई है या फिर नहीं ? फिल्म को कितनी रेटिंग प्राप्त हुई है, और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। तेलुगू, तमिल, मलयालम, हॉलीवुड, पंजाबी, इत्यादि फिल्मो की जानकारी पाने के लिए हमारी साइट को बुक मार्क कर सकते है।
Sri Bharatha Baahubali Kannada Movie Review “श्री भरत बाहुबली” बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
उरांव फिल्म कास्ट और क्रू मेंबर्स
उड़ान / उरांव फिल्म एक बंगाली भाषा फिल्म है जिसे इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज यानि 17 जनवरी 2020 को रिलीज़ कर दिया गया है। जिसे राजा घोष ने डायरेक्ट किया है। वही प्रोडूसर की बात की जाये तो उड़ान / उरांव फिल्म को राजकुमार भुनिया, सास्वतों, चट्टोपाध्याय और राजा घोष प्रोडूस किया है। फिल्म की कहानी को भी फिल्म के प्रोडूसर राजा घोष ने लिखा है। वही फिल्म कास्ट पर नज़र डाली जाये तो फिल्म कास्ट बहुत बड़ी देखने को मिल रही है। साथ ही सभी कलाकारों ने फिल्म बहुत अच्छा काम किया है। जिसे आप फिल्म के ट्रेलर में भी देख सकते है। फिल्म कास्ट कुछ इस प्रकार है, सरबंती चटर्जी, साहेब भट्टाचार्जी, सुब्रत दत्ता और रजत गांगुली लीड रोले में देखने को मिलेंगे वही इनका साथ दे रहे है जुधाजीत सरकार इत्यादि।
LATA BHAGWAN KARE Marathi Movie Review in हिंदी: स्टोरी, कास्ट, Wiki , बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
उड़ान / उरांव बंगाली फिल्म है जिसमे आपको एक्शन के साथ-साथ ड्रामा और रोमांस भी देखने को मिल सकता है। फ़िल्म का कुल वॉच टाइम 2 घंटे और 1 मिनट है। जो आपको बोर नहीं करने वाली। वही बात करे फिल्म के ट्र्रेलर की तो फ़िल्म के ट्रेलर को अमरा मुज़िक बंगाली यूट्यूब चैनल पर 25 दिसंबर 2019 को रिलीज़ किया गया था। जिसे अभी तक़रीब 1 लाख बार देखा जा चूका है। निचे फिल्म का ट्रेलर दिया गया है, जिसे आपको जरूर देखना चाइये।
उड़ान / उरांव मूवी स्टोरी (कहानी)
पोलामी बनर्जी एक सामन्य लड़की है।अपने माता-पिता और भाई के साथ घर पर रहते हुए, उसका एक हिस्सा स्वतंत्र जीवन जीने के लिए तरसता है।वह चुपके से एक गायक बनने की इच्छा का पोषण करती है, लेकिन भाग्य के पास अन्य विचार हैं और उसे एक छोटे से गाँव में लाती है।ग्रामीणों की दुर्दशा, पोलामी को एक और पक्ष के लिए प्रेरित करती है, जो उन लोगों के लिए सेवा के लिए दृढ़ संकल्पित हो जाता है जो पीड़ित हैं और इसके संघर्ष के गांव से छुटकारा पा लेते हैं।
उड़ान / उरांव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अब बात कार लेते है फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उससे पहले जान लेते है फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से कितनी रेटिंग प्राप्त हुई है। क्रिटिक्स ने फिल्म को 3 स्टार दिए है वही पब्लिक ने फिल्म को 3.5 की रेटिंग दी है। आप फिल्म को कितनी रेटिंग देना चाहेंगे कमेंट करके बताए। कुल मिलाकर फिल्म को मिलेजुले रिव्यु मिले है जिसके आधार पर फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख से अधिक का कलेक्शन कर सकती है। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
बिग ब्रदर (Big Brother) मलयालम मूवी रिव्यु हिंदी में | #BOC बॉक्स ऑफिस कलेक्शन / प्री रिलीज़ बिज़नस