Home मनोरंजन Tiktok Star Siya Kakkar Suicide: टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की...

Tiktok Star Siya Kakkar Suicide: टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की सुसाइड, टीवी एक्टर जय ने कही यह सब बाते

Breaking News Tik Tok Star Siya Kakkar Death: दोस्तों जैसा कि आप सभी को मालूम है कुछ दिनों पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी, लेकिन इसी बीच एक और दुखद खबर सामने आ रही है। टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने सुसाइड कर ली है, जो कि टिक टॉक पर वीडियो बनाती थी। सिया कक्कर की उम्र केवल 16 साल थी, लेकिन इस छोटी उम्र में सिया कक्कड़ ने इतना बड़ा कदम उठा लिया हैरान करने वाली बात है, इस खबर के सामने आने के बाद काफी लोग हैरान और परेशान हैं। टीवी एक्ट्रेस जय भानुशाली ने सिया की मौत पर दुख जताया है, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इतना बड़ा कदम उठाने से पहले एक बार अपने माता-पिता के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

श्रद्धांजलि HD इमेज फ़ोटो – Death Shradhanjali Pic Picture Wallpaper DP for WhatsApp Facebook

Tiktok Star Siya Kakkar Suicide: सिया कक्कड़ की मौत से दुखी जय भानुशाली बोले- 'ऐसा कदम उठाने से पहले अपने मां-बाप के बारे में सोचिए, Siya Kakkar Suicide, Siya Kakkar Death
Tiktok Star Siya Kakkar Suicide

Siya Kakkar Suicide

टीवी एक्टर जय ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा की हर एक व्यक्ति की जिंदगी में कोई ना कोई दिक्कत ( प्रॉब्लम ) जरूर होती है, इस एपिडेमिक में किसी ज़िंदगी फैंटास्टिक नहीं चल रही है। हर एक व्यक्ति समय किसी ना किसी समस्या का सामना कर रहा है, लेकिन आप यह कदम नहीं उठा सकते। आप केवल अपनी प्रॉब्लम को कम कर रहे हैं लेकिन सोचिए अपने मां-बाप के बारे में, जिन्होंने आप पर इतना टाइम, एनर्जी, इमोशंस 15,20, 30 सालों में इनवेस्ट किया है और आप एक झटके में अपनी जान लेकर उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। मैं एक पिता हूं मुझे यह देखकर बेहद हैरानी होती है कि आजकल के बच्चे इतनी आसानी से इस प्रकार के कदम उठा रहे हैं। अगर आपको किसी प्रकार की भी समस्या है तो आपको साइकेट्रिस्ट से मिलना चाहिए, मगर इस प्रकार के कदम बिल्कुल ना उठाएं।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

वीडियो शेयर करते हुए जय अपनी वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखते हैं की “सिया कक्कड़ के परिवार के लिए संवेदनाएं। सुसाइड समाधान नहीं है। अपने माता-पिता के बारे में सोचिए। आपके माता-पिता से बड़ा और ज़रूरी कुछ नहीं है। सब ठीक होगा, बस लड़ते रहिए”

अगर आपको नहीं मालूम की सिया कक्कर कौन है तो आपको बता दें कि सिया कक्कर दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहने वाली एक टिकटोक स्टार है। लेकिन बुधवार देर रात सिया कक्कड़ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभी इस बात की पुष्टि करें नहीं हुआ है कि आखिरकार मौत की वजह क्या है ? पुलिस ने सिया कक्कर के मोबाइल फोन को अपनी हिरासत में ले लिया है और उसकी जांच पड़ताल की जा रही है, इसके अलावा कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। जिससे यह पता चल सके कि आखिरकार सिया कक्कर ने सुसाइड से पहले किन-किन लोगों से बात की थी। पुलिस ने सिया कक्कड़ के रूम से सिया कक्कड़ का फोन, लैपटॉप और कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में लिए है।

शोक संदेश 2020 | Shok Sandesh in Hindi

जरुरी सुचना 

हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि आपकी जिंदगी में कोई भी छोटी बड़ी समस्या है, अगर आप किसी बात से परेशान है, डिप्रेशन तो कृपया करके सुसाइड जैसे कदम बिल्कुल ना उठाएं इसके अलावा अपने दोस्त माता पिता या फिर जिस पर आप सबसे अधिक भरोसा करते हैं अपनी बातें शेयर करें। लेकिन इस प्रकार के कदम बिल्कुल ना उठाएं।500

श्रद्धांजलि HD इमेज फ़ोटो – Death Shradhanjali Pic Picture Wallpaper DP for WhatsApp Facebook 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here