सुमित सैनी बने टीवी शो ‘द वॉइस’ के विनर- स्टार प्लस के सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉइस’ सीजन 3 के विनर के नाम की घोषणा हो चुकी है| ‘द वॉइस’ सीजन 3 की ट्रॉफी को सुमित सैनी ने अपने नाम कर लिया है| जी, हाँ सुमित सैनी ने द वॉइस सीजन 3 फिनाले जीत लिया है| सुमित सैनी की द वॉइस सीजन-3 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रूपये की इनामी राशि भी दी गई है| ‘द वॉइस’ शो के ग्रैंड फिनाले में म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान भी मौजूद थे| सभी फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट ने फिनाले में जबरदस्त परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया| इस शो के फाइनलिस्ट सुमित सैनी रहे जबकि रनरअप अदनान अहमद रहे| बता दें की फिनाले में सुमित सैनी, अदनान अहमद, हरगुन कौर और सिमरन चौधरी के बीच मुकाबला था जिसे सुमित ने जीत लिया| इन सभी फाइनलिस्ट को एआर रहमान ने पिछले हफ्ते सेलेक्ट किया था
द वॉयस सीजन 3 को सिंगर हर्षदीप कौर, कनिका कपूर, अरमान मलिक, अदनान सामी और सुपर जज आशा भोसले ने जज किया था| द वॉयस फिनाले में म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान भी मौजूद थे| फिनाले में सभी फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट ने फिनाले में अपनी बेस्ट परफॉरमेंस दी लेकिन हरियाणा के सुमित सैनी ने सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए ‘द वॉयस’ का टाइटल अपने नाम कर दिया| सुमित सैनी ने अदनान अहमद, सिमरन चौधरी और हरगुन कौर को हराकर ‘द वॉयस’ की ट्रॉफी अपने नाम की| स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाले इस शो को जीतने के बाद सुमित सैनी को 25 लाख रुपये नकद राशि पुरस्कार दिया गया|
शो के ग्रैंड फिनाले में सुमित सैनी ने शू के जज अदनान सामी के साथ ‘आ देखें जरा गाने’ पर परफॉर्म किया| बता दें की ‘द वॉयस’ का सीजन 3 स्टार प्लस पर 3 फरवरी को शुरू हुआ था और शनिवार 4 मई को शो का ग्रैंड फिनाले टेलीकास्ट हुआ| इस शो में कुल 25 एपिसोड प्रसारित हुए थे| फिनाले के दौरान टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी और करन वाही भी मौजूद थे|
आपको बता दें की ‘द वॉइस’ सीजन 3 के विजेता सुमित सैनी हरियाणा के एक किसान परिसर से तालुक रखते है| सुमित का शुरू से ही धर्म की ओर झुकाव रहा है| साथ ही वे बॉलीवुड एक्टर से प्रशंसक भी रहे है| उन्हें बचपन से ही गाना गाने का शोक था| शुरुआत मी उन्होंने जागरण में गाने गाए| उनका गाना गाने का जूनून ही उन्हें द वॉइस सीजन 3 में लेकर आया और उन्हें इस शो के विजेता भी बना दिया|