The Sky Is Pink Movie Box Office Collection DAY 20: फिल्म द स्काई इज पिंक 19th Day Kamai बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म द स्काई इज पिंक इस हफ्ते शुक्रवार 11 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है और फिल्म की कहानी एक सत्य घटना पर आधारति है। फिल्म को अच्छे स्टार रेटिंग मिले है। अब आप सभी फिल्म द स्काई इज पिंक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पहले दिन की कमाई के बारे जानने के लिए बेताब होंगे जो जल्द ही आपके साथ शेयर की जाएगी। द स्काई इज पिंक मूवी के बिज़नेस को लेकर अनुमान लगाया है जो कुछ इस प्रकार है।
The Sky Is Pink Movie Box Office Collection
द स्काई इज पिंक का निर्देशन सोनाली बोस ने किया है। फिल्मों के बिज़नेस की जानकारी रखने वाले ट्रेड एनालिस्ट ने बताया है की फिल्म शुक्रवार ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन करने में सफल होगी। कुछ ट्रेड एनालिस्ट का मानना है की द स्काई इज पिंक की पहले दिन की कमाई 5 से 6 करोड़ रूपये हो सकती है। इस फिल्म से एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा काफी समय बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही है। इस फिल्म की सुर्खियों में रहने की एक वजह यह भी है।
फिल्म द स्काई इज पिंक की पहले दिन की कमाई – 2.50 cr.
फिल्म द स्काई इज पिंक की दूसरे दिन की कमाई – 4 cr.
फिल्म द स्काई इज पिंक की तीसरे दिन की कमाई – 4.20 cr.
फिल्म द स्काई इज पिंक की चौथे दिन की कमाई –
फिल्म द स्काई इज पिंक की पांचवें दिन की कमाई –
फिल्म द स्काई इज पिंक की छठे दिन की कमाई –
फिल्म द स्काई इज पिंक की टोटल कमाई – 10.70
फिल्म द स्काई इज पिंक 19th Day Kamai
कुछ मीडिया न्यूज़ ने स्काई इज पिंक मूवी की कमाई को लेकर अंदाजा लगाया है की यह उम्मीद से थोड़ी धीमी हो सकती है। फिल्म की कमाई पर तो असर पड़ेगा ही यह साफ है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय सिनेमाघरों में फिल्म वॉर अच्छा कलेक्शन बटोर रही है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और अब तक इस फिल्म ने 238 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। अब देखना होगा की द स्काई कितने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो पाती है।
#TheSkyIsPink is dull… Gathered momentum on Day 2 [Sat], but fell flat on Day 3 [Sun], more so towards evening shows… Even its target audience – multiplex crowd – didn’t embrace it wholeheartedly… Fri 2.50 cr, Sat 4 cr, Sun 4.20 cr. Total: ₹ 10.70 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2019
War Movie Box office Collection
फिल्म की कमाई बेशक पहले दिन उम्मीद से थोड़ी कम रहे लेकिन वीकेंड पर फिल्म अच्छा बिज़नेस करने में सफल होगी। आगे आने वाले दिनों में कई तीज-त्यौहार की छुट्टियां है ऐसे में फिल्म के पास अच्छा मौका होगा कमाई करने का।