नमस्कार दोस्तो, आजकल के बहुत चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के बारे में आपने जरूर सुना होगा, हो सकता आपने इस मूवी को देखा भी होगा। यह मूवी कश्मीरी पंडितों के ऊपर बनाई गयी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। द कश्मीर फाइल्स एक ऐसी फिल्म है जो आपके अंदर के इंसानियत को जगा सकता है। इसी फिल्म के आधार पर मांग की जा रही है की केरला की कहानी भी लोगो को दिखाई जाये। इसी पहल में द कश्मीर फाइल्स प्रोड्यूसर विपुल शाह एक और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी (The Kerala Story) बना रहे है।
द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म का टीजर
विपुल शाह एक और दिल दहला देने वाली फिल्म पर काम कर रहे है, जिसका टीजर हाल ही में आया है। द केरला स्टोरी फिल्म के टीजर से पता चलता है की कुछ जगह विसुअल की जगह कुछ सच्चाई लिखकर बताई गई है। इस फिल्म के टीजर लोगो ने काफी पसंद किया है। यह फिल्म केरला के उन 32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की कहानी को दिखाता है, जोकि अपने घर लौटकर नहीं आई। फिल्मनिर्माता ने यूट्यूब और बाकि सोशल मीडिया पर इस फिल्म का 1 मिनट 10 सेकंड का छोटा का टीजर रिलीज़ कर दिया है।
The Kerala Story Movie Concept
टीजर की शुरुआत में देखा जा सकता है की डिजिटल घड़ी पर समय दिखाया गया है, जोकि 11:56 से शुरू होकर 12:01 बजे जाकर रुकती है। इसके आगे आपको उसमे आपको कुछ सच्चाई बताते हुए टेक्स्ट देखने को मिलेगा। टेक्स्ट में सबसे पहले ये लिखा आएगा की यदि आपकी बेटी देर रात तक घर वापस नहीं आए तो आपको कैसा महसूस होता है। केरल में पिछले 12 सालो में काफी लड़कियां गायब हो चुकी है जो कभी घर वापस नहीं आ पाई। टीजर के बैकग्राउंड में आपको कई लोगो के रोने की आवाज़ सुनाई देगी। इस लेख के निचे आपको द केरल फाइल्स का टीज़र भी मिलने वाला है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म (Real Story)
यह मूवी भी द कश्मीर फाइल्स की तरह सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें पिछले 12 सालो में केरल से गायब लड़कियों की कहानी दिखाई गई है। टीजर में आपको देखने को मिलता है पिछले 10 सालो से हज़ारो लड़कियों को इस्लामिक क्षेत्रों में तस्करी की गई है। वीडियो के आखिर में लिखा गया है यह कहानी 32 हज़ार लड़कियों की सच्ची कहानी पर आधारित है। यह विडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।