Home अजब गजब Why Do Blind People Wear Dark Sunglasses? | अंधे लोग धूप में...

Why Do Blind People Wear Dark Sunglasses? | अंधे लोग धूप में काला चश्मा क्यों पहनते हैं?

नमस्कार दोस्तों आखिरकार अंधे लोग काला चश्मा क्यो पहनते हैं। दोस्तो कई बार आपने देखा होगा कि अंधे लोग ज्यादातर काला चश्मा पहनकर रखते हैं लेकिन कभी आपने सोचा है कि वे ऐसा क्यों करते हैं। दरसल एक नेत्रहीन इंसान की आंखे नार्मल लोगो को तकलीफ दे सकती है और उन्हें सही एहसास नही करवाती है।

Prevention of Blindness Week क्यो मनाया जाता है, मुख्य उद्देश्य क्या है, Quotes Shayari Status in Hindi

Why Do Blind People Wear Dark Sunglasses? | अंधे लोग धूप में काला चश्मा क्यों पहनते हैं? | Why Do Blind People Wear Dark Glasses in the Sun? | Blind People Interesting Facts

Why Do Blind People Wear Dark Sunglasses? | अंधे लोग धूप में काला चश्मा क्यों पहनते हैं?

शायद इसीलिए नेत्रहीन लोग अपनी आंखों को काले चश्मे से छुपाकर रखते हैं। लेकिन इसके अलावा और भी कारण है चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं। ये कहना गलत है कि नेत्रहीन लोग कुछ देख नही सकते हैं। कुछ नेत्रहीन लोग थोड़ा थोड़ा देख सकते हैं लेकिन उसे पहचान नही सकते हैं। ऐसे बहुत सारे लोग है जोकि कानूनी नेत्रहीन है लेकिन कुछ दूरी तक देख सकते हैं।

कुछ विशेष चश्मे है जो इन लोगो को बेहतर देखने में सहायता करते हैं। आम आदमी की तरह ही नेत्रहीन लोगो को अपनी आंखों को सूरज की किरणों से बचाने के लिए चश्मे की जरूरत पड़ती है। अगर यूवी किरणों से लंबे समय तक संपर्क बना रहे तो मोतियाबिंद, और यहाँ तक की ओक्यूलर कैंसर भी हो सकता है। क्योंकि नेत्रहीन लोगो को ये नही पता चलता है कि उनकी आंखें यूवी किरणों के संपर्क में है कि नही।

इस वजह से नेत्रहीन लोगो को चश्मा पहनना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। कुछ लोग नियमित चश्मों को पहनते हैं जोकि हानिकारक यूवी किरणों को रोकते हैं। एक आम आदमी अचानक से सामने कुछ आ जाये तो अपनी आंखें बंद कर लेता है लेकिन एक नेत्रहीन व्यक्ति के पास ऐसा कोई साधन नही होता है। इसीलिए नेत्रहीन व्यक्ति को चश्मा पहनना जरूरी है।

दुसरो को सूचित करने के लिए काला चश्मा पहनना पड़ता है ताकि आम आदमी को पता चल सके कि सामने वाला व्यक्ति नेत्रहीन है। नेत्रहीन व्यक्ति एक झड़ी भी साथ मे लेकर चलते हैं ताकि सामने वाला सतर्क रहें। नेत्रहीन व्यक्ति चश्मा इसलिए भी पहनते हैं ताकि आसपास के व्यक्ति को वो अजीब न लगे। खासतौर पर जब वे किसी से बात कर रहे हो क्योंकि नेत्रहीन व्यक्ति सामने वाले कि तरफ लगातार नही देख सकता है।

कुछ लोग जन्म से नेत्रहीन होते हैं और कुछ लोग जीवन मे बीते घटनाओं की वजह से नेत्रहीन हो जाते हैं। आखिरकार आपको पता चल गया होगा कि नेत्रहीन लोग काला चश्मा या फिर धूप में काला चश्मा क्यो पहनते हैं। अगर आपको जानकर अच्छा लगा है तो जरूर शेयर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here