सनी लियॉन जल्द ही आ रही हैं “भाभी जी घर पर हैं ” के सेट पर : बॉलीवुड टीवी एक्ट्रेस सनी लियॉन फिल्मों की दुनिया में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वे बिग बॉस जैसे फेमस टीवी शो पर आ चुकी हैं और Splitsvilla जैसे शो भी होस्ट कर चुकी हैं। अब सुनने में ये भी आया है की सनी लियॉन जल्द ही अब टीवी के सुपरहिट शो भाबी जी घर पे हैं में अपन डेब्यू एक्ट करने वाली हैं।
सनी ने शो की शूटिंग सोमवार से ही शुरू कर दी थी और अब वे पूरी तरह से तैयार हैं &टीवी के इस सुपरहिट शो पर आने के लिए। सूत्रों की माने तो सनी की शो में एंट्री उसी गल्ली शोगी जिस गली में विभूति जी, अंगूरी भाभी, अनीता जी और मनमोहन साहब रहते हैं। सनी लियॉन गली में एंट्री अपने डायरेक्टर के साथ करेंगी और अपनी आने वाली फिल्म के लिए हीरो की तलाश करेंगी।
‘ भाभी जी घर पे हैं ‘ के स्टारक्रू से बात करके पता चला कि सभी लोगों को सनी लियॉन के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। शो की लीड एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने भी कहा “सनी लियॉन एक बहुत ही अच्छी कलाकार हैं, वे चीज़ों को बहुत जल्दी सीख लेती हैं और साथ ही उनमें किसी तरह का कोई एट्टीट्यूड भी नहीं है, मुझे उनके साथ काम करके अच्छा लगा ” और तो और सनी लियॉन को आप सेट पर अंगूरी भाभी का मशहूर डायलॉग “सही पड़के हैं ” भी कहते हुए सुनेगें जिसको सीखने के लिए सनी ने बहुत मेहनत की है।