आलिया भट्ट पहुँची सात समुन्दर दोस्त को बर्थडे विश करने : आलिया भट्ट बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत तेजी से आगे बढ़ता हुआ एक नाम है। हाल ही में खबर मिली है कि आलिया भट्ट अपनी एक दोस्त उसके जन्मदिनकी बधाईयां देने सात समुन्दर पार उसके घर पहुची हुई हैं।
साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है की आलिया भट्ट एक बार फिर बड़े परदे पर आने के लिए तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में वे लीड रोले में दिखेंगी। अब जरा उनकी बर्थडे पार्टी वाली तस्वीरों पे नजर डालिये लीजिये…..
1 of 10

आलिया भट्ट दो दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईँ थी। उस वक्त जब आलिया ने बताया कि वो स्पेन जा रही हैं तो सबके मन में यही सवाल था कि क्यों?

लेकिन आलिया ने खुद वहां पहुंचकर अपनी दोस्त के साथ एक तस्वीर इस्टाग्राम पर भेजी और लिखा- सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई। #surprisesurprise

बता दें कि आलिया ने हाल ही में अपनी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के सेकेंड शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है।

इसके बाद आलिया अब स्पेन में अपनी दोस्तों के साथ इन्जॉय कर रही हैं।