Student of the year 2:पहले दिन की कितनी होगी कमाई,फैंस को भा रही है फिल्म- टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 शुक्रवार 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है| टाइगर श्रॉफ ने अब तक जितनी फिल्म की है उसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया है| अब उम्मीद है की यह फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन बटोरने में कामयाब होगी| टाइगर की अब की फिल्मों में और इस मूवी में काफी अंतर है| अब तक टाइगर ने जितनी फिल्म की है वे सभी एक्शन से भरपूर थी लेकिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में एक्शन ना के बराबर है|
स्टूडेंट ऑफ द ईयर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है जिसे पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है| यह फिल्म साल 2012 में आई वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर स्टूडेंट ऑफ द ईयर का दूसरा भाग है| पार्ट 2 में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में है और इस फिल्म में उनके अलावा चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, और तारा सुतारिया अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने जा रही है| शुक्रवार को इस फिल्म के साथ ही छोटा भीम की एनीमेशन ‘छोटा भीम: कुंग फू धमाका भी रिलीज़ होगी लेकिन सभी नजरे स्टूडेंट ऑफ द ईयर जिसे सिनेमाघरों में पहले से ही लगी हुई एवेंजर्स एंडगेम से कड़ी टक्कर मिलेगी जो पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है|
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का दूसरा पार्ट उसी कॉलेज के अन्तर कॉलेज कॉम्पिटिशन से शुरू होती है जहां ये बताया जा रहा है कि लाइफ़ हो या मैदान उसे दो हिस्सों में डिवाइड करना चाहिए l ये सेंट टेरेसा कॉलेज के स्टूडेंट्स की कहानी है l कॉलेज में स्टूडेंटस के बीच टॉप पर रहने की होड़, स्पोर्ट्स और डांस का तड़का और साथ में कॉलेज गर्ल्स के साथ रोमांस l पूरी तरह से यूथ और मेट्रोज़ को टार्गेट करने वाली इस फिल्म में ये सब कुछ होगा l अनन्या की एंटरटेनमेंट की दुनिया में ये पहला कदम है l तारा एक डांसर हैं , वीजे हैं और टीवी एक्ट्रेस भी। उन्होंने टीवी रियलिटी शो ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ में हिस्सा लिया था और उसके बाद बेस्ट ऑफ़ लक निक्की , ओय जस्सी जस्सी और शेक इट अप जैसे टीवी शो में काम किया l
इस फिल्म में हर्ष बेनीवाल, समीर सोनी, आदित्य सील, मनोज पाहवा, फरीदा जलाल, रॉनित रॉय और मल्लिका दुआ ने भी काम किया है l फिल्म में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ भी एक गाने में नजर आएँगेl आलिया भट्ट भी एक गाने में ठुमके लगाती हुई दिखेंगी l
स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तकरीबन 2 घंटे और 25 मिनिट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया है l फिल्म को बनाने में करीब 45 करोड़ रूपये का खर्च आया हैl भारत में फिल्म को 1500 से 2000 स्क्रीन्स के बीच में रिलीज़ किया जाएगा और ऐसी संभावना जताई जा रही है की फिल्म पहले दिन 15 से 17 करोड़ रूपये के बीच की कमाई कर सकती है l