Home मनोरंजन South Korean Actress “Song Yoo Jung” Death – 26 साल की उम्र...

South Korean Actress “Song Yoo Jung” Death – 26 साल की उम्र हुई मृत्यु, कौन थी सॉन्ग यू-जुंग ? यहां जाने!

हेलो दोस्तों नमस्कार, दक्षिण कोरिया की जानी-मानी अभिनेत्री सॉन्ग यू-जुंग (Song Yoo Jung) का महज़ 26 साल में  मृत्यु हो गई है, या दोस्तों अब हमारे बीच अभिनेत्री सॉन्ग यू-जुंग नहीं रही। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यू-जुंग का निधन 25 जनवरी  हो गया था, लेकिन उनकी मृत्यु का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया था। अपनी कम उम्र में मृत्यु होने के कारण उनकी सभी प्रशंसक काफी दुखी है, जिसके चलते इस दक्षिण कोरिया में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके सभी प्रशंसक अपने अपने तरीके से सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, अगर आप भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दिए गए श्रद्धांजलि कोर्ट शायरी स्टेटस का उपयोग कर सकते हैं और सॉन्ग यू-जुंग को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

South Korean Actress "Song Yoo Jung" Death News in Hindi | Died at the age of 26, Who was Song Yoo-jung? Wiki/Bio Death Reason | कौन थी सॉन्ग यू-जुंग ? यहां जाने!

सॉन्ग यू-जुंग का 26 वर्ष की आयु में हुआ निधन !

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी ले बता दें कि सॉन्ग ने टीवी शोज़ और म्यूज़िक वीडियोज़ में अपने काम से विश्व भर में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने 2013 में सिट-कॉम शो गोल्डन रेनबो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस टीवी सीरियल में उन्हें काफी अधिक पसंद किया गया था, जिसके बाद में रातों-रात स्टार बन गई थी। इसके बाद वह साल 2014 में आए सीरियल मेक योर विश में देखने को मिली थी, इस टीवी सीरियल को भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी के बाद साल 2017 में स्कूल 2017 में लीड रोल में देखने को मिली। इन सभी में काम करने के बाद उन्हें काफी सफलता हासिल हुई उन लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 송유정 (@u_jjooung)

Song Yoo-jung died at the age of 26!

दक्षिण कोरिया सुपरस्टार मैनेजमेंट एजेंसी सबलाइम आर्टिस्ट ने अभिनेत्री सॉन्ग यू-जुंग (Song Yoo Jung) के निधन की पुष्टि की है। इतनी कम आयु में  यू-जुंग  अधिक फैन फॉलोइंग हासिल की है, आज यो के विश्व भर में लाखों-करोड़ों प्रशंसक मौजूद है, जो उन्हें सोशल मीडिया पर काफी है फॉलो करते हैं। 2019 में सॉन्ग वेब सीरीज़ डियर माई नेम में  देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने हाई स्कूल स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी, जो अपने लव पार्टनर की तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि सॉन्ग सोशल मीडिया में भी काफ़ी  एक्टिव रहा करती थी और आए दिन अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करती रहा करती थी। दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दक्षिण कोरिया में कुछ समय से कलाकारों का कम उम्र में मारे जाने का सिलसिला जारी है, इस बात का जिक्र ग्लोबल न्यूज़ वेबसाइट ने किया है। साथ ही साथ आपकी जानकारी के लिए बता दे की विश्व भर में दक्षिण कोरिया का सुसाइड रेट सबसे अधिक है, जो काफी हैरान करने वाले हैं। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here