Home मनोरंजन Singer Tarsame Singh Saini aka Taz from Stereo Nation Death News |...

Singer Tarsame Singh Saini aka Taz from Stereo Nation Death News | ‘नाचेंगे सारी रात’ और ‘गल्लां गोरियां’ फेम सिंगर का निधन !

नमस्कार दोस्तों, 90 के दशक के पॉप सेंसेशन तरसेम सिंह सैनी, जिन्हें ताज़ स्टीरियो नेशन के नाम से जाना जाता है, का हाल ही में लीवर फेल होने के कारण कोमा में जाने के बाद निधन हो गया है। Tarsame Singh aka के निधन की खबर सामने आने के बाद बड़ी तेज़ी से यह खबर अब वायरल हो रही है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ताज़ सबसे प्रसिद्ध और स्थापित गायकों में से एक थे, जिन्होंने सिंगिंग इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी, उनके निधन की खबर सामने आने के बाद उनके प्रशंसक बेहद दुःखी नज़र आ रहे है। आगे हम आपको Tarsame Singh aka के बारे में काफी कुछ बताने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

London Based Indian Singer Tarsame Singh Saini Popularly Known As Taz From Stereo Nation Passed Away At 54 | Tarsame Singh Saini aka Taz Death News | 'नाचेंगे सारी रात' और 'गल्लां गोरियां' सिंगर का निधन

Singer Tarsame Singh Saini aka Taz from Stereo Nation Death News

Tarsame Singh के निधन की खबर सामने आने के बाद अब लोग उनकी पत्नी के बारे में भी काफी जानना चाहते है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टीरियो नेशन के ताज़ का 29 अप्रैल 2022 को 54 साल की उम्र में निधन हो गया था, जिस पर उनके परिजनों, प्रशंसकों और इस इंडस्ट्री की कई महान हस्तियों ने दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया है। फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा ने गायक की तस्वीर के साथ एक भावनात्मक संदेश साझा किया जिसमें वह लिखते हैं “यह सुनकर दिल टूट गया कि ब्रिटिश एशियाई संगीत परिदृश्य के एक अग्रणी ने हमें छोड़ दिया है। #HitTheDeck को पहली बार सुनने पर आप मेरे उत्साह को कम नहीं आंक सकते। #jonnyZee द्वारा फिर @tazstereonation शुद्ध Br’Asian पॉप फ्यूजन। सभी खुशी के लिए आपने मुझे ताज़ गॉड ब्लेस यू @tazstereonation दिया। ”

Who Was Tarsame Singh Saini aka Taz ?

तरसेम सिंह सैनी (Singer Tarsame Singh Saini), जो 90 के दशक के मशहूर सिंगर थे, उनका 54 की उम्र में लंदन में निधन हो गया है, इन्हें लोग स्टीरियो नेशन और ताज (Taz from Stereo Nation) के नाम से जानते थे, अगर आप अभी भी नहीं जान पाय कि आखिरकार यह कौन थे, ‘नाचेंगे सारी रात’ और ‘गल्लां गोरियां’ मशहूर गाने 90 के दशक में जरूर सुने होंगे जिन्हें आज भी बहुत पसंद किया जाता है, इन गानो को गाने वाले सिंगर का निधन हो गया है।

‘नाचेंगे सारी रात’ और ‘गल्लां गोरियां’ सिंगर का निधन

बताया जा रहा है कि उनका लिवर ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद वह कोमा में चले गए थे, लेकिन वहां वह इस जंग से ज्यादा दिन लड़ नहीं सके और सभी को अलविदा कह दिया।  आपको बता दें कि 1989 में आए एलबम ‘Hit The Deck’ से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी उन्होंने ‘प्यार हो गया’, ‘नाचेंगे सारी रात’ और ‘गल्लां गोरियां’  कहीं सुपरहिट गाने गाए है। बताया यह भी जा रहा है की करोना महामारी के दौरान  उनकी सर्जरी पोस्टपोन हो गई जिस वजह से उनकी हालत और खराब हो गई।

आपने Tarsame Singh aka  गाने सुने है ? तो आप कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको उनके कौन से गाने पसंद थे, और आपका सबसे पसंदीदा गाना कौन सा था। मनोरंजन जगत से जुड़ी ताजा खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here